14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली 'केजीएफ चैप्टर 2' पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में मेकर्स ने प्रशंसकों को खुश और उत्साहित करने के लिए इस अपकमिंग रिलीज फिल्म से एक सिंगल जारी किया है. अभी तक आपने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के जोश भरे टाइटल सॉन्ग को सुना होगा. लेकिन अभी रॉकी भाई 'सुल्तान' टाइटल से सॉन्ग लेकर आए गए हैं. 'केजीएफ चैप्टर 2' का गाना 'सुल्तान' आज रिलीज हो गया है और सुनने में काफी मजेदार है. फिल्म का यह फास्ट पेस्ड ट्रैक एनर्जी से भरपूर है.
फिल्म का म्यूजिक 13 अप्रैल को रिलीज किया गया है. फिल्म के गाने को शब्बीर अहमद द्वारा लिखा गया है और ऐसा कहा जा रहा है कि केजीएप चैप्टर 2 की प्लेलिस्ट काफी अच्छे तरीके से तैयार की गई है. इस तरह रॉकी भाई का फिल्म में जहां एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा, वहीं फिल्म के गाने भी उनके फैन्स के बीच जबरदस्त लोकप्रिय होने के लिए तैयार हैं.
14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली 'केजीएफ चैप्टर 2' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक हैं. इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है. उभरते हुए पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउसों में से एक, होम्बले फिल्म्स अगले दो वर्षों में भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' भी शामिल है. फिल्म को उत्तर-भारतीय बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
रणबीर और आलिया की मेहंदी के लिए पहुंचे रहे हैं मेहमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं