
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजकुमार के साथ फिर दिखेंगी स्वाति
'फन्ने खां' में कुछ ऐसा होगा रोल
स्वाति एक फिल्मकार भी हैं
आमिर खान ने 'लगान' की कहानी सुनते ही कर दिया था रिजेक्ट, फिर हुआ था कुछ ऐसा
स्वाति ने कहा, "राजकुमार के साथ दोबारा काम करने और अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ एक अच्छी फिल्म से जुड़कर बहुत मजा आया." स्वाति एक फिल्मकार हैं. 'सोनी लाइव' पर सोमवार को रिलीज हुई अपने निर्देशन वाली लघुफिल्म 'समीरा-द अनयूजुअल-अनकंडीशनल लव ट्रायलॉजी' के बारे में कहा.
'सत्यमेव जयते' का 'तेरे जैसा..' सॉन्ग हुआ रिलीज, जॉन अब्राहम और आयशा की दिखी शानदार केमेस्ट्री
उन्होंने कहा, "इस लघुफिल्म को मैंने लिखा है तथा मैंने ही निर्देशित किया है. इसमें मैंने एक मुस्लिम पेंटर समीरा का किरदार निभाया है, जो किसी से बहुत प्यार करती." 'फर्स्ट स्टेप एंटरटेनमेंट कैपिटल प्रोडक्शन' द्वारा निर्मित लघुफिल्म में स्वाति ने मुख्य भूमिका निभाई है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं