विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

Adipurush teaser: प्रभास की बिग बजट फिल्म का टीजर देख निराश हुए फैंस, कहा- '500 करोड़ रुपये का वीडियो गेम'

नवरात्रि के मौके पर भारतीय सिनेमा की बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह की पहली झलक देखने को मिली है.

Adipurush teaser: प्रभास की बिग बजट फिल्म का टीजर देख निराश हुए फैंस, कहा- '500 करोड़ रुपये का वीडियो गेम'
प्रभास की बिग बजट फिल्म का टीजर देख निराश हुए फैंस
नई दिल्ली:

नवरात्रि के मौके पर भारतीय सिनेमा की बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह की पहली झलक देखने को मिली है. लेकिन आदिपुरुष के टीजर में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह वीएफएक्स हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे बहुत से दर्शकों ने टीजर की जमकर तारीफ की है, लेकिन ऐसे भी दर्शक हैं, जिन्हें आदिपुरुष का टीजर कुछ खास नहीं लगा है. 

इतना ही नहीं फिल्म के टीजर को देखने के बाद कुछ दर्शकों ने आदिपुरुष को बच्चों की कार्टून फिल्म बताया है. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, '30 साल पुरानी यह एनिमेटेड रामायण एनिमेटेड आदिपुरुष से भी ज्यादा फ्रेश दिखती है.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आरआरआर के रामचरण की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'वह सबसे सही पसंद होते राम के रोल के लिए.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ रुपये का टेंपल रन गेम कहा है. 

अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '500 करोड़ रुपये का वीडियो गेम'. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है. बात करें टीजर की तो  1 मिनट 46 सेकंड का है. टीजर में प्रभास को भगवान राम के रूप में पेश किया गया है, जो समुद्र में ध्यान मग्न हैं. वहीं कृति सनोन देवी सीता के रूप में बेहद आकर्षक लग रही हैं. सनी सिंह भी लक्ष्मण के रोल में जंच रहे हैं. हालांकि, प्रभास के बाद सैफ अली खान भी ध्यान खींच रहे हैं. वह लंकेश्वर रावण के रोल में हैं. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस में इसे लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिल्म के रिलीज का सभी को इंतजार है. आदिपुरुष फिल्म में कृति सनोन, प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह लीड रोल में हैं.

Watch: मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर दिखाए कमाल के डांस मूव्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: