नवरात्रि के मौके पर भारतीय सिनेमा की बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह की पहली झलक देखने को मिली है. लेकिन आदिपुरुष के टीजर में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह वीएफएक्स हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे बहुत से दर्शकों ने टीजर की जमकर तारीफ की है, लेकिन ऐसे भी दर्शक हैं, जिन्हें आदिपुरुष का टीजर कुछ खास नहीं लगा है.
500 Cr video game 😎#Adipurush pic.twitter.com/hfcSO06e22
— L E E (@trolee_) October 2, 2022
Even this 30-year-old animated #Ramayan looks more fresh than the animated #Adipurush lmao pic.twitter.com/ZNKWkPVlii
— ٖ (@mannkahe) October 2, 2022
RRR Ramcharan Better than #Adipurush pic.twitter.com/WzyzgXyFdF
— Shreedhar Padhi (श्रीधर पाढ़ी) (@SridharPadhi2) October 2, 2022
He was perfect choice as LORD RAMA.#RamCharan𓃵 #Adipurush pic.twitter.com/e8u75LnuuG
— Riya☘️45 (@Riya_paltan) October 2, 2022
700 cr Temple Run🤣🤣😭#Adipurush #AdipurushTeaser #AdipurushMegaTeaserLaunch #Disappointed #Animated pic.twitter.com/fH4B6k55iv
— Prem Sharma (@imprem858) October 2, 2022
NO WAY THEY MADE AN ANIMATED MOVIE OF 500cr 😭😭😭 #Adipurush #Prabhas #AdipurushTeaser pic.twitter.com/Kxmacf8xoF
— R U M I (@iMalfoyRKF) October 2, 2022
इतना ही नहीं फिल्म के टीजर को देखने के बाद कुछ दर्शकों ने आदिपुरुष को बच्चों की कार्टून फिल्म बताया है. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, '30 साल पुरानी यह एनिमेटेड रामायण एनिमेटेड आदिपुरुष से भी ज्यादा फ्रेश दिखती है.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आरआरआर के रामचरण की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'वह सबसे सही पसंद होते राम के रोल के लिए.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आदिपुरुष को 700 करोड़ रुपये का टेंपल रन गेम कहा है.
अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '500 करोड़ रुपये का वीडियो गेम'. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है. बात करें टीजर की तो 1 मिनट 46 सेकंड का है. टीजर में प्रभास को भगवान राम के रूप में पेश किया गया है, जो समुद्र में ध्यान मग्न हैं. वहीं कृति सनोन देवी सीता के रूप में बेहद आकर्षक लग रही हैं. सनी सिंह भी लक्ष्मण के रोल में जंच रहे हैं. हालांकि, प्रभास के बाद सैफ अली खान भी ध्यान खींच रहे हैं. वह लंकेश्वर रावण के रोल में हैं. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस में इसे लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिल्म के रिलीज का सभी को इंतजार है. आदिपुरुष फिल्म में कृति सनोन, प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह लीड रोल में हैं.
Watch: मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर दिखाए कमाल के डांस मूव्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं