विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

बादशाह के गाने पर इस एक्ट्रेस ने दिखाएं कुछ ऐसे डांस मूव्स, हो गया वायरल

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं.

बादशाह के गाने पर इस एक्ट्रेस ने दिखाएं कुछ ऐसे डांस मूव्स, हो गया वायरल
एक्ट्रेस अदा शर्मा
नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड में '1920' और 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों कर चुकी अदा अब इंस्टाग्राम पर डांस के जरिए जलवे बिखेर रही हैं. अपने पिछले वीडियो में उन्होंने अपनी दादी के साथ डांस मूव करती हुईं दिखाई दी थीं. इस बार अदा ने सिंगर व रैपर बादशाह के मशहूर गाने पर नए अंदाज में डांस करते हुए दिखी. बादशाह के 'करेजा करेजा...' गाने पर अदा ने हॉट स्टाइट में कई स्टेप्स दिखाए. हालांकि उनके फैन्स ने इस वीडियो को काफी पसंद किया. 

दादी के साथ इस एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके, दोनों की जुगलबंदी देख कहेंगे OMG!

बता दें कि पिछले दिनों अदा के साथ उनकी दादी तुलसी सुंदर पूरी मस्ती के साथ नाच रही थीं, और अपनी पोती के एक्शंस के साथ मैच करने की कोशिश की. अदा के डांस मूव्ज जहां मस्ती भरे दिखें, वहीं उनकी दादी भी अपने सधे हुए हाथ दिखाईं, और डांस करते हुए वह बहुत ही क्यूट लग रही थीं. अदा के इस वीडियो को महज कुछ घंटों में 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया.

देखें वीडियो-
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on


अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था. अदा ने 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में ज्‍यादा चल नहीं सकीं. वे विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था.

VIDEO: 'कमांडो 2' में एक्‍शन दमदार लेकिन स्क्रिप्‍ट में दम नहीं



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: