विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

एक्ट्रेस सैयामी खेर ने बताया 18 साल की उम्र में मिली थी बहुत गलत सलाह

एक्ट्रेस बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ घूमर नाम से आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ये खुलासा किया.

एक्ट्रेस सैयामी खेर ने बताया 18 साल की उम्र में मिली थी बहुत गलत सलाह
सैयामी खेर
नई दिल्ली:

अभी हाल में सैयामी खेर अपनी आने वाली फिल्म घूमर के फर्स्ट लुक को लेकर चर्चा मे थीं. इस फिल्म में सैयामी के साथ अभिषेक बच्चन भी हैं और सैयामी फिल्म में दिव्यांग खिलाड़ी के रोल में हैं. उनके लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक हाल में हुए एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरने के चैलेंजेस के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, सैयामी खेर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी. अपनी उस बुरे एक्सपीरियंस के बारे में डिटेल में बताते हुए सैयामी ने कहा, "जब मैं शुरुआत कर रही थी, तो बहुत सारे लोग थे जिन्होंने कहा कि मुझे होंठों की सर्जरी करानी चाहिए और यहां तक ​​कि नाक की सर्जरी की भी सलाह दी जाने लगी. जो मुझे लगता है कि 18 साल की लड़की के लिए बहुत गलत सलाह है." 

"यह ऐसा है जैसे जिस समाज में आप रह रहे हैं वो तो आपको वैसे ही एक्सेप्ट कर रहा है जैसे आप हैं...लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के ब्यूटी स्टैंडर्ड में आप फिट नहीं बैठते." जब उन्होंने पहली बार फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था तो उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा? इस पर बात करते हुए सैयामी खेर ने कहा, "इन स्टैंडर्ड्स ने मुझे परेशान नहीं किया...लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे हमारी इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो जाएंगे. हमें शोबिज में डिफ्रेंसेस को एक्सेप्ट करने की जरूरत है."

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म मिर्जिया से डेब्यू करने वाली सैयामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह लकी थीं कि उन शुरुआती दिनों में उनके परिवार और दोस्त उनके साथ थे...जिससे उन्हें चुनौतियों से आसानी से निपटने में मदद मिली. उन्होंने कहा, "केवल वे ही हैं जिनकी राय मायने रखती है. पॉजिटिव आलोचना बहुत अच्छी है क्योंकि यह आपको बेहतर तरीके से बेहतर बनाती है लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली थी कि वे मेरे आसपास थे क्योंकि उन्होंने मुझे गले लगाया और मुझे सपोर्ट किया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com