
पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ धूम मचा रहे हैं. इनमें सबसे चर्चित है ‘सीता रामम' फेम डायरेक्टर हनु राघवपुडी की वॉर-पीरियड ड्रामा ‘फौजी' (वर्किंग टाइटल). इस फिल्म से इमानवी इस्माइल बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं, और इसका भव्य स्केल व कास्टिंग पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्म में अहम रोल निभा रहे दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने खुलासा किया कि वे अभी तक प्रभास के साथ कोई सीन शूट नहीं कर पाए हैं, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ उनके हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
मिथुन ने एक चौंकाने वाला किस्सा भी बताया कि फिल्म के फोटोशूट से ठीक पहले उनकी हाथ की हड्डी टूट गई थी. इसके बावजूद, प्रभास और पूरी टीम ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी. मिथुन ने प्रभास के हवाले से कहा, “हेल्थ सबसे पहले.”
मिथुन ने पुष्टि की कि वे जल्द ही शूटिंग में वापसी करेंगे और प्रभास के साथ उनके सीन भी जल्द फिल्माए जाएंगे. सबसे हैरान करने वाली बात फिल्म का बजट है. मिथुन ने बताया कि ‘फौजी' 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रही है, जो प्रभास की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं, जबकि विशाल चंद्रशेखर संगीत दे रहे हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक सिनेमाई चमत्कार साबित होने वाली है. इस भव्य प्रोजेक्ट की और रोचक अपडेट्स के लिए बने रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं