विज्ञापन

अभिषेक बच्चन करियर के 25 साल बाद बने 'बेस्ट एक्टर', ऐश्वर्या-आराध्या को डेडिकेट किया फिल्मफेयर

Abhishek Bachchan Credits Wife Aishwarya Rai After Best Actor Win: फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को शुक्रिया कहा. 

अभिषेक बच्चन करियर के 25 साल बाद बने 'बेस्ट एक्टर', ऐश्वर्या-आराध्या को डेडिकेट किया फिल्मफेयर
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने कहा शुक्रिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई पॉपुलर कपल हैं, जिसमें से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक हैं. 18 साल की शादी के बाद भी वह सोशल मीडिया और खबरों में रहते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है और वह तलाक लेने वाले हैं. हालांकि दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन अपने पोस्ट और एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए इन खबरों को अफवाह साबित कर दिया. लेकिन अब पूरी तरह से तलाक की खबरों पर फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इन खबरों पर विराम लगा दिया है.  

ऐश्वर्या राय और आराध्या को कहा अभिषेक बच्चन ने शुक्रिया

अभिषेक बच्चन को करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है, जो कि उनकी शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित आई वॉन्ट टू टॉक में परफॉर्मेंस के लिए मिला है. इसकी खुशी जाहिर करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी स्पीच में वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को उनके सपनों को पूरा करने के लिए सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. तब भी जब इसके लिए उन्हें कुछ त्याग करने पड़े. 

अभिषेक बच्चन ने कहा, "ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे बाहर जाकर अपने सपनों को पूरा करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार जीतकर, वे समझ पाएंगी कि उनके त्याग ही आज मेरे यहां खड़े होने का एक मुख्य कारण हैं. मैं यह पुरस्कार दो बेहद खास लोगों को समर्पित करना चाहता हूं. यह फिल्म एक पिता और एक बेटी के बारे में है, और मैं इसे अपने हीरो, अपने पिता और अपनी दूसरी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है." 

अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात

इसके अलावा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी फिल्मफेयर को लेकर पोस्ट शेयर किया, जिसमें बिग बी ने लिखा,  एक परिवार , तीन व्यक्ती, एक ही व्यवसाय, एक ही दिन में मिले 3 पुरस्कार ! जया, अमिताभ , अभिषेक, हमारा सौभाग्य और जनता का अपूर्ण स्नेह आदर. इस पोस्ट पर फैंस का खूब रिएक्शन आ रहा है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि "आई वान्ट टू टॉक" में अभिषेक ने एक गंभीर रूप से बीमार पिता की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बेटी से दोबारा जुड़ने की कोशिश कर रहा है. यह फिल्म निर्देशक शूजित सरकार के साथ उनकी पहली फिल्म है, जिन्हें "विकी डोनर", "सरदार उधम", "अक्टूबर" और "पीकू" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार "हाउसफुल 5" में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ "किंग" है, जिसमें वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com