'नानू की जानू' 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों फिल्म 'नानू की जानू' के प्रमोशन में बिजी हैं. बदमाश और भूत की अनोखी लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में अभय एकदम हटके अंदाज में नजर आएंगे. 'देव डी', 'ओय लकी, लकी ओय' जैसी लीक से हटकर फिल्मों के जरिये अपनी खास पहचान बनाने वाले अभय का कहना है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहते थे इसलिये उन्होंने व्यावसायिक फिल्मों की जगह वैकल्पिक फिल्मों की राह चुनी. इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से रूपहले पर्दे पर कदम रखने वाले अभय ने कहा कि प्रसिद्धि जब उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही थी तब भी वह इसको लेकर शंकालु थे.
VIDEO: 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने ने मचाई सनसनी, हरियाणवी डांस का जबरदस्त तड़का
अभय ने कहा कि शुरूआत में लोगों ने उनसे अपने चाचा धर्मेन्द्र और चचेरे भाई सनी देओल के पदचिह्नों पर चलने की उम्मीद की थी लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने व्यावसायिक सिनेमा की जगह वैकल्पिक फिल्मों की राह चुनी.
ताया धर्मेंद्र के साथ एक्टिंग करने से डरते हैं अभय देओल, कुछ ऐसे किया खुलासा
एक साक्षात्कार में अभय ने बताया, "फिल्मी परिवार से आने की वजह से मुझे फायदा महसूस होता है. मैंने प्रसिद्धि और फिल्म जगत को काफी करीब से देखा है और जानता हूं कि यह कैसे काम करता है, लेकिन मैं प्रसिद्धि की तरफ आकर्षित नहीं हो पाया."
बिना ड्राइवर के दौड़ी अभय देओल की कार, जिसने भी देखा रह गया सन्न, देखें Video
उन्होंने आगे कहा, "मैं स्टार नहीं बनना चाहता था, मुझे सिर्फ अभिनय से प्यार है और मैं एक अनिच्छुक अभिनेता था. इसलिये मैं सोच रहा था कि एक स्टार बने बगैर मैं इसे कैसे संभाल पाऊंगा."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
VIDEO: 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने ने मचाई सनसनी, हरियाणवी डांस का जबरदस्त तड़का
अभय ने कहा कि शुरूआत में लोगों ने उनसे अपने चाचा धर्मेन्द्र और चचेरे भाई सनी देओल के पदचिह्नों पर चलने की उम्मीद की थी लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने व्यावसायिक सिनेमा की जगह वैकल्पिक फिल्मों की राह चुनी.
ताया धर्मेंद्र के साथ एक्टिंग करने से डरते हैं अभय देओल, कुछ ऐसे किया खुलासा
एक साक्षात्कार में अभय ने बताया, "फिल्मी परिवार से आने की वजह से मुझे फायदा महसूस होता है. मैंने प्रसिद्धि और फिल्म जगत को काफी करीब से देखा है और जानता हूं कि यह कैसे काम करता है, लेकिन मैं प्रसिद्धि की तरफ आकर्षित नहीं हो पाया."
बिना ड्राइवर के दौड़ी अभय देओल की कार, जिसने भी देखा रह गया सन्न, देखें Video
उन्होंने आगे कहा, "मैं स्टार नहीं बनना चाहता था, मुझे सिर्फ अभिनय से प्यार है और मैं एक अनिच्छुक अभिनेता था. इसलिये मैं सोच रहा था कि एक स्टार बने बगैर मैं इसे कैसे संभाल पाऊंगा."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं