विज्ञापन

Aashram Season 4: अभी खत्म नहीं हुआ बाबा निराला और भोपा स्वामी का खेल, आश्रम 4 को लेकर आ गई ये बड़ी खबर

बॉबी देओल के लिए फिल्म 'एनिमल' से पहले प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' ने उनकी किस्मत बदल दी थी. इस शो में वे काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाते हैं

Aashram Season 4: अभी खत्म नहीं हुआ बाबा निराला और भोपा स्वामी का खेल, आश्रम 4 को लेकर आ गई ये बड़ी खबर
Ashram Season 4: आश्रम 4 को लेकर आ गई ये बड़ी खबर
नई दिल्ली:

बॉबी देओल के लिए फिल्म 'एनिमल' से पहले प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' ने उनकी किस्मत बदल दी थी. इस शो में वे काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाते हैं, जो एक दुष्ट बाबा है लेकिन बाहर से संत जैसा दिखता है. अब तक एमएक्स प्लेयर पर इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं और लोग चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'आश्रम' के अगले सीजन की रिलीज को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

अब चंदन रॉय सान्याल ने आश्रम के सीजन 4 को लेकर जानकारी शेयर की है. चंदन रॉय सान्याल वेब सीरीज में बाबा के खास सहायक भोपा स्वामी का रोल निभाते हैं.चंदन रॉय सान्याल ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में कहा, "हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है. मुझे लगता है कि यह इस साल आ जाना चाहिए. तैयारी पूरी है. शूटिंग के कुछ हिस्से बाकी हैं और स्क्रिप्ट पर भी काम चल रहा है."

उन्होंने यह भी बताया कि जहां भी वे जाते हैं, लोग उन्हें शो की तरह 'जपनाम' कहकर बुलाते हैं. चंदन ने कहा, "एयरपोर्ट हो या रेस्तरां, बहुत सारे लोग ऐसा कहते हैं. 'आश्रम' ऐसी वेब सीरीज है जो हर तरह के दर्शकों तक पहुंची है. चाहे ऑटो-रिक्शा ड्राइवर हो, बस ड्राइवर, सीआरपीएफ गार्ड, एयरपोर्ट का सिक्योरिटी गार्ड, एयर होस्टेस, या मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल का बड़ा सर्जन, सभी 'जपनाम' कर रहे हैं. प्रकाश जी ने इसे इतने शानदार तरीके से बनाया है कि यह हर जगह पहुंच गया है." 'आश्रम' में आदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका, दर्शन कुमार जैसे कई कलाकार भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: