विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

'आशिकी गर्ल' श्रद्धा कपूर सैयारा की हुईं फैन, बोलीं- उफ बहुत टाइम बाद इतना इमोशन फील किया, 5 बार देखूंगी...

2013 में श्रद्धा कपूर ने मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी थी. अब उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की दिल खोलकर तारीफ की है.

'आशिकी गर्ल' श्रद्धा कपूर सैयारा की हुईं फैन, बोलीं- उफ बहुत टाइम बाद इतना इमोशन फील किया, 5 बार देखूंगी...
आशिकी गर्ल भी हुईं सैयारा की दीवानी

इस समय पूरे देश में 'सैयारा' का खुमार छाया हुआ है. मोहित सूरी निर्देशित अहान पांडे और अनीत पड्डा की इंटेंस लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बीती रात, आशिकी 2 से युवाओं के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 'सैयारा' एक खचाखच भरे थिएटर में देखी और फिल्म देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक. उफ...बहुत टाइम बाद इतना इमोशन फील किया.' उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की एक फोटे शेयर कर लिखा है कि इस मूमेंट के लिए पांच बार देखूंगी.

आशिकी 2 गर्ल श्रद्धा कपूर
यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने डेब्यू फिल्म के रूप में ऐतिहासिक वीकेंड दर्ज किया है, जिसने भारत में 84 करोड़ नेट की कमाई कर ली है. इस शानदार ओपनिंग ने डेब्यूटेंट स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात देशभर के चहेते स्टार्स बना दिया है. श्रद्धा कपूर को 2013 में मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 से पहचान मिली थी. उनकी इस प्रेम कहानी को जनता का खूब प्यार मिला था.

Aashiqui girl Shraddha Kapoor became fan of Saiyaara said I will watch it 5 times

आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर ने सैयारा के लिए शेयर की पोस्ट

भारत में बॉक्स ऑफिस आंकड़े तीन दिन के:
शुक्रवार: 22.00 करोड़ रुपये
शनिवार: 26.25 करोड़ रुपये
रविवार: 35.75 करोड़ रुपये
कुल नेट कमाई (भारत): 84.00 करोड़ रुपये
कुल ग्रॉस (भारत): 101.75 करोड़ रुपये
विश्व भर में कुल कमाई: 119.00 करोड़ रुपये

सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर, 'सैयारा' ने इतिहास रच दिया है. देशभर में हर उम्र के दर्शक इस प्रेम कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर की प्रतिक्रिया इस बात की पुष्टि करती है कि 'सैयारा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि "प्योर सिनेमा, प्योर मैजिक" है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com