विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल को याद आया गुजरा जमाना, थ्रोबैक पिक्चर में बिग बी के साथ दिखा ऐसा अंदाज

आशिकी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक अपने पुराने कवर शूट की फोटो शेयर की है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और संगीता बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं.

आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल को याद आया गुजरा जमाना, थ्रोबैक पिक्चर में बिग बी के साथ दिखा ऐसा अंदाज
अनु अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो
नई दिल्ली:

आशिकी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. इस बार आशिकी गर्ल ने ऐसी पिक्चर शेयर की है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इस तस्वीर में आशिकी गर्ल अपने किसी को पुराने को-स्टार के साथ फोटो शेयर नहीं कर रही हैं. बल्कि उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अनु अग्रवाल नोस्टालजिक भी हो गई हैं. यादों के गलियारों में घूमते हुए वो कुछ इस तरह पुराने दिन याद कर रही हैं.

अनु अग्रवाल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो फोटो शेयर की है. वो किसी मैग्जीन का कवर पेज है. इस  तस्वीर में अनु अग्रवाल बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही है. साथ में उस दौर की टॉप हीरोइनों में शुमार संगीता बिजलानी भी नजर आ रही हैं. तीनों स्टार्स काले लिबास में नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अनु अग्रवाल के कंधे पर हाथ रखा है. और अनु अग्रवाल उनका हाथ थामे हुई हैं. जबकि संगीता बिजलानी पीछे खड़ी हैं.

इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि अनु अग्रवाल को पुराना दौर याद आ रहा है. जब एक ही फिल्म आशिकी के बाद वो लाखों युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं. उस वक्त ये उनका सबसे पहले कवर फोटो शूट था. जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. वही यादें एक बार फिर ताजा कर रही हैं अनु अग्रवाल. अमिताभ बच्चन और संगीता बिजलानी के साथ अनु अग्रवाल की इस फोटो को देखकर फैन्स भी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने ये तस्वीर देखकर लिखा नाइस पिक. एक फैन ने लिखा है नाइस जोड़ी. आशिकी से बॉलीवुड पर रातों रात छा जाने वाली अनु अग्रवाल अचानक कुछ फिल्मों के बाद गायब हो गई थीं. उसके बाद उनकी अलग अलग  तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हालांकि अब वो कभी कभी इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी पिक्स शेयर करती रहती हैं.

VIDEO: मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: