
3 इडियट्स, पीके जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने अपनी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. दोनों फिल्में हिट होने के बाद तीसरी के लिए कमर कस ली गई है. आमिर और राजकुमार हिरानी मिलकर दादासाहेब फाल्के लेकर आ रहे हैं. आमिर खान ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट गुरुवार को कर दी है. इस फिल्म से आमिर का पहला लुक सामने भी आ गया है. वो बिल्कुल दादा साहेब फाल्के जैसे ही लग रहे हैं. फिल्म पर कई सालों से काम चल रहा था.
4 साल में बनीं स्क्रिप्ट
बता दें दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट पर बीते चार सालों से काम हो रहा है. जैसे ही दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की जानकारी सामने आई उसके तुरंत बाद ही रिपोर्ट की तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर भी दूसरी फिल्म में फाल्के का किरदार निभाने जा रहे हैं और इस फिल्म को एसएस राजामौली बना रहे हैं.
आमिर की टीम ने शेयर किया पोस्ट
उनकी टीम ने लिखा- यह आश्चर्यजनक है कि हिंदी सिनेमा में किसी ने भी हमें सिनेमा में सिनेमा की कहानी नहीं बताई है, जबकि घोषणा की गई है कि दादा साहब फाल्के की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी. आमिर खान सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ के तुरंत बाद अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. एलए के वीएफएक्स स्टूडियो ने पहले ही फिल्म के एरा और पीरियड के लिए एआई डिज़ाइन तैयार कर लिए हैं. राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और दो अन्य लेखकों हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज के साथ पिछले 4 वर्षों से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. नोट में कहा गया है कि फाल्के के पोते, चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस प्रोजेक्ट का सपोर्ट करते हुए 'दादा साहब फाल्के के जीवन से प्रमुख किस्से' बताए हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं