बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शन कई बार विवादों में घिरे हैं. जिसकी वजह से बहुत से स्टार्स ने अवॉर्ड फंक्शन में जाना ही बंद कर दिया है. बहुत साल पहले एक फिल्म के म्यूजिक को मिले अवॉर्ड के बाद प्राण साहब ने सबसे पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाने से इनकार किया था. तब पहली बार अवॉर्ड फंक्शन विवादों में आए. उसके कुछ साल बाद आमिर खान ने अवॉर्ड फंक्शन का बहिष्कार ही कर दिया. लेकिन आमिर खान ने ये फैसला लिया ही क्यों. उनके इस फैसले की वजह बनी थी उनकी फिल्म रंगीला. जिसके बाद आमिर खान कभी अवॉर्ड शो में नहीं गए.
इसलिए किया अवॉर्ड शोज से किनारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने रंगीला मूवी के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना बंद कर दिया था. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं. लेकिन न तो उन्हें पुरस्कार मिला और न ही उन्हें नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया. जबकि उन्हें लगा था कि वो 1995 के बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन में जगह बनाने में कामयाब होंगे. इसके बाद आमिर खान ने ये तय कर लिया था कि अब वो किसी अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे. दिलचस्प बात ये है कि वो अपने ऐलान के बाद उस पर अडिग भी रहे.
इन फिल्मों के बाद भी हुए निराश
न सिर्फ रंगीला बल्कि इससे पहले आई फिल्मों के लिए भी आमिर खान को अवॉर्ड मिलने की पूरी उम्मीद थी. साल 1992 में उनकी फिल्म जो जीता वही सिकंदर आई थी. जिसके बाद उन्हें लगा था कि इस बार उन्हें नॉमिनेशन और अवॉर्ड जरूर मिलेंगे. इसके बाद 1993 में आई फिल्म हम हैं राही प्यार के को लेकर भी वो काफी आश्वस्ते थे. पर दोनों ही बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जिसके बाद आमिर खान ने ये ऐलान कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं