
भारत के सबसे बड़े स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट 'सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट' के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा हाई-प्रोफाइल जूरी द्वारा डिजिटली की गई. जूरी के सदस्यों में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan), निर्देशक राजू हिरानी, लेखक अंजलि राजबाली और जूही चतुर्वेदी शामिल रहे. कैलिफोर्निया, यूएसए की सेजल पचिसिया ने 25 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता. उनकी स्टोरी 'ऑन द बाउंड्री' को सभी जूरी सदस्यों ने एकमत से पसंद किया. दिगंत पाटिल ने कहानी 'गिल्ट' के लिए दूसरा पुरस्कार जबकि सौमिल शुक्ला ने 'लाख मावला' के लिए तीसरा पुरस्कार जीता. अनुभव चोपड़ा ने कहानी 'फुर्र' के लिए चौथा पुरस्कार और नीता स्याम ने अपनी कहानी 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' के लिए पांचवां पुरस्कार जीता.
विजेताओं के अनाउंसमेंट वीडियो में, आमिर खान (Aamir Khan) ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण पुरस्कारों की घोषणा किसी इवेंट (कार्यक्रम) में नहीं की जा सकी. उन्होंने यह भी कहा: "जो लोग टॉप 5 में नहीं आ सके, उन्हें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. सही मायने में, पटकथा लेखकों को और अधिक उत्साह के साथ लिखना जारी रखना चाहिए, खासकर लॉकडाउन के दौरान. हर फिल्म निर्माता को अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत होती है." आमिर खान ने इस पहल के आयोजन के लिए सिनेस्टान और कॉन्टेस्ट के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाले सभी लोगों की तारीफ की.
सिनेस्तान डिजिटल के चेयरमैन रोहित खट्टर कहते हैं, "इस कठिन समय में भारतीय पटकथा लेखन(स्टोरीटेलिंग) की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करने के लिए मैं सम्मानित जूरी का आभारी हूं. अपनी एंट्री भेजने वाले हजारों लेखकों का धन्यवाद. क्वालिटी ऑफ वर्क कमाल का था. विजेताओं को हमारी तरफ से शुभकामनाएं जो सचमुच इसको डिजर्व करते हैं. हम उनकी सफलता की कामना करते हैं."
राजू हिरानी ने विजेताओं को शुभ कामनाएं देते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि पटकथा लेखकों को प्रेरित करने और देश के सभी हिस्सों से अपनी स्क्रिप्ट भेजने के लिए उन्हें एक मंच देने के, जिस उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिता शुरू की गई थी. धीरे-धीरे और लगातार हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. इस साल की स्क्रिप्ट्स पिछले साल की तुलना में बेहतर रही हैं."
प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण की सभी एंट्रीज को विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन की पारदर्शी और कठिन प्रक्रिया से गुज़ना पड़ा. शॉर्टलिस्ट किए गए सिनोप्सिस को पूरी स्क्रिप्ट में भेजने के लिए कहा गया. उसके बाद उनका मूल्यांकन किया गया और फिर जूरी ने विजेताओं की घोषणा की. सभी स्क्रिप्ट्स को प्रतिभागियों द्वारा स्क्रिप्ट राइटर्स एसोसिएशन और अन्य ऐसी ही मान्यता प्राप्त संस्थाओं से रजिस्टर (पंजीकृत) किया गया है जिससे राइटर्स के कंटेंट संरक्षित रह सके.
'सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट' को सिनेस्टान डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है और यह भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट लेखन प्रतियोगिता है. प्रतियोगिता के विजेताओं को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं