विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को टैग कर किया Tweet तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यूं दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की खातिर Twitter पर अपील की थी, और सलमान खान तथा (Salman Khan) आमिर खान (Aamir Khan)को ट्वीट में टैग किया था. अब आमिर का जवाब आ गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को टैग कर किया Tweet तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यूं दिया जवाब
पीएम मोदी (PM Modi) के ट्वीट का आमिर खान (Aamir Khan) ने दिया जवाब
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और हर पार्टी चाह रही है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की खातिर Twitter पर अपील  की थी, और युवाओं से इस कर्तव्य को निभाने के लिए कहा था. खास यह कि पीएम मोदी (PM Modi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से युवा मतदाताओं से वोटिंग की अपील भी की थी और इस ट्वीट में सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को भी टैग किया था. अब आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दे दिया है.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर पर युवाओं से अपील करते हुए लिखा थाः 'वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य है.  डियर सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan), यह समय युवाओं को वोट देने के लिए अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है. ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें.' इस तरह उन्होंने वोटिंग के लिए युवाओं को प्रेरित किया था.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस ट्वीट पर आमिर खान ने भी अपना रिप्लाई कर दिया है. आमिर खान ने लिखा हैः 'एकदम सही सर, माननीय प्रधानमंत्री. दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए. आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करें. वोट!' इस तरह बॉलीवुड भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की दौड़ में शामल हो चुका है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं.

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
The Buckingham Murders Box Office Collection Day 2: दौड़ से बाहर नहीं हुई करीना कपूर की द बंकिघम मर्डर्स, 2nd डे कमाई में उछाल