विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

रीमेक या ओरिजनल, आमिर खान और सूर्या की फिल्म का मजेदार सीन में हुआ वायरल, फैंस ने बताया कौन निकला विनर

फिल्म 'गजनी' इस सीन में आपको कौन ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है आमिर खान या फिर साउथ स्टार सूर्या. देखें वीडियो.

रीमेक या ओरिजनल, आमिर खान और सूर्या की फिल्म का मजेदार सीन में हुआ वायरल, फैंस ने बताया कौन निकला विनर
गजनी के इस मजेदार सीन में आपको कौन लगा अच्छा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में हैं, जो साउथ सिनेमा का रीमेक है. बॉलीवुड में शुरुआत से ही साउथ सिनेमा की फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाने का चलन है. यहां तक कि बॉलीवुड में आने से पहले हिंदी भाषी एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में कदम रखती हैं और फिर बॉलीवुड में आती हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप एक्ट्रेस भी शामिल हैं. बता दें, साउथ फिल्मों के रीमेक बनाने में बॉलीवुड के टॉप स्टार आमिर खान और सलमान खान भी शामिल हैं. जब सलमान खान का करियर कुछ खास नहीं था तो महेश बाबू की तेलुगू फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक वॉन्टेड बनाया था, जिससे सलमान खान बॉलीवुड गिरते-गिरते बचे थे. वहीं, इससे पहले आमिर खान ने तमिल फिल्म गजनी के हिंदी रीमेक में शानदार काम किया था, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.

आमिर खान की गजनी भी हुई हिट

बता दें, साल 2005 में रिलीज हुई तमिल सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म गजनी को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था. इसके तीन साल बाद मुरुगदास ने आमिर खान के साथ अपनी ही फिल्म गजनी का हिंदी रीमेक बनाया था. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. गजनी आमिर खान के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है. गजनी में आमिर खान ने बिजनेसमैन संजय सिंघानिया का रोल प्ले किया था और फिल्म में उनकी लेडी लव का रोल साउथ एक्ट्रेस असिन ने निभाया था.

कौन सा सीन बेस्ट है?

बता दें, हिंदी फिल्म गजनी में तमिल फिल्म गजनी के सभी सीन हुबहू कॉपी किए गये थे, लेकिन कुछ सीन और कॉस्ट्यूम अलग नजर आए थे. अब इस वीडियो में आप देखकर बताएं कि इस सीन में आपको ज्यादा एंटरटेन कौन कर रहा है आमिर खान या सूर्या. इस सीन में आमिर और सूर्या अपनी लेडी लव के साथ बीच चौराहे पर तरबूज खाते देखे जा रहे हैं. वहीं, जब इन दोनों बिजनेसमैन की वर्किंग टीम ने इन्हें ऐसा करते देखती है, तो वो इन्हें सलाम ठोकती है. वहीं, आमिर और सूर्या इस डर से अपनी टीम को इशारे में जाने को कहते हैं, ताकि उनकी लेडी लव को उसकी अमीरी की हकीकत का पता ना चल जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com