 
                                            आमिर खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की गिनती में आते हैं. वहीं उनकी फिल्मों में उनके किरदारों के चलते उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. वह नए एक्टर्स के लिए एक प्रेरणा हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया. वहीं एक चीज जिसके चलते वह इनसिक्योर महसूस करते थे वह था उनकी हाइट, जिस पर जावेद अख्तर की एक सलाह के कारण उनके करियर में बदलाव आया. जस्ट फिल्मी थिंग्स के साथ बातचीत में बताया कि कैसे हाइट को लेकर उनके अंदर करियर के शुरूआती दिनों में इनसिक्योरिटी थी.
उन्होंने कहा, "उस समय अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में टॉप पर थे और उसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना जैसे अन्य मेल एक्टर्स भी लंबे और हट्टे-कट्टे थे. मैं इस बात को लेकर बहुत घबराया हुआ था कि मेरे जैसे छोटे कद के एक्टर को कोई महत्व दिया जाएगा या नहीं, लेकिन जैसा कि हुआ, सब ठीक रहा."
जावेद अख्तर से मिली सलाह पर आमिर खान ने बताया कि लेजेंड्री स्क्रीनराइटर ने उन्हें समझाया कि सेंस ऑफ ह्यूमर की अच्छी समझ का मतलब केवल मौज-मस्ती करना या गेम खेलना नहीं है. इसके बजाय, इसकी असली ताकत तब चमकती है जब कोई व्यक्ति मुश्किल समय से गुजर रहा होता है. साथ ही, यह खुद पर हंसने की क्षमता के बारे में भी है.
यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने अपनी हाइट के बारे में बात की. इससे पहले नाना पाटेकर के साथ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल में बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें डर लगता था कि लोग उन्हें कम हाउट के कारण पसंद ना करें. हालांकि उन्हें एहसास हुआ कि मेहनत के आगे हाइट मायने नहीं रखती. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कम हाइट के कारण उन्हें लोग टिंगू बुलाते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
