विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने शेयर की तस्वीर, फैन्स ने फोटो में दिखी इस चीज पर किए सवाल

आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. वे एक ऐसी किड स्टार हैं जिनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिनों बातें होती रहती हैं. बीते कुछ समय से खान परिवार खास चर्चाओं में है.

Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने शेयर की तस्वीर, फैन्स ने फोटो में दिखी इस चीज पर किए सवाल
आइरा खान की लेटेस्ट तस्वीर वायरल, यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आइरा खान की लेटेस्ट तस्वीर वायरल
यूजर्स ने पूछा कमेंट में ये सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाी तस्वीर
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira khan) सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. वे एक ऐसी किड स्टार हैं जिनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिनों बातें होती रहती हैं. बीते कुछ समय से खान परिवार खास चर्चाओं में है. जब से आमिर खान ने पत्नी किरण राव से तलाक की घोषणा की है तब से हर एक की निगाहें आइरा पर टिकी हैं. दरअसल आइरा अपने बेबाक विचार सोशल मीडिया पर साझा करने से बिल्कुल भी कतराती नहीं हैं. वहीं हाल ही में अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर मुख्य आकर्षण बनी हुई है. 

आइरा खान ने शेयर की फोटो 
वायरल हो रही इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि आइरा खान (Ira khan Photo) डेनिम जैकेट शॉटर्स खुले बाल और चश्में में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए वे कैप्शन में 'गुड मॉर्निंग' लिखती हैं जिसके बाद यूजर्स काफी हैरान नजर आए. अब आप ये सोचेंगे की इस तस्वीर में हैरानी की बात क्या है. दरअसल यूजर्स आइरा नहीं बल्कि उनके पास रखी सिगरेट और लाइटर को लेकर कमेंट कर रहे हैं. जिस ब्लर किया गया है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- "सिगरेट और लाइटर भी फोकस में आ गया है. फिलहाल जो भी हो गुड मॉर्निंग" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर पूछा की "कौन सी सिगेरेट पीती हो?"

आइरा खान की बॉयफ्रेंड के साथ फोटो हुई थी वायरल
इससे पहले आइरा  (Ira khan) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर साझा की थी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. वायरल हो रही फोटो में आइरा नूपुर को पीछे से गले लगाती नजर आ रही थीं. तस्वीरों में दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए. इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कितना ड्रामेबाज है.' बता दें कि आइरा खान वर्तमान में नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: