विज्ञापन
Story ProgressBack

Aadujeevitham Box Office Collection: करीना कपूर को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे पृथ्वीराज सुकुमारन, मंडे को हुई इतनी कमाई

Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection: ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी आडुजीवितम असल घटना पर बेस्ड है.

Read Time: 3 mins
Aadujeevitham Box Office Collection: करीना कपूर को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे पृथ्वीराज सुकुमारन, मंडे को हुई इतनी कमाई
आडुजीवितम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म आडुजीविथम जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 'द गोट लाइफ' के नाम से रिलीज हुई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है. इस फिल्म ने पांच दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.6 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. देशभर में कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन यानी 28 मार्च को 7.6 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके बाद 6.25 करोड़, 7.75 करोड़, 8.7 करोड़ और मंडे (1 अप्रैल) को फिल्म ने 5.3 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. अगर क्रू के हिसाब से देखा जाए तो आडुजीवितम ने उससे तो बेहतर ही किया है. बात करें दुनियाभर में हो रही कमाई की तो विदेश में हो रही कमाई के आंकड़े को अगर मिला लिया जाए तो आडुजीवितम ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये जानकारी खुद फिल्म के एक्टर पृथ्विराज सुकुमारन ने दी थी. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है, “दुनिया भर में ग्रॉस कलेक्शन ₹50 करोड़ + आपके सपोर्ट और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद.” 

क्या है आडुजीवितम?

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमाला पॉल और केआर गोकुल के साथ हाईटियन-फ्रांसीसी एक्टर जिमी जीन-लुई और अरब एक्टर तालिब अल बलुशी और रिकाबी भी नजर आए. बेन्यामिन के 2008 के उपन्यास आडुजीविथम पर बेस्ड यह फिल्म केरल के नजीब नाम के एक व्यक्ति की सच्ची कहानी बताती है जो 90 के दशक की शुरुआत में काम के लिए खाड़ी में चला गया था. फिल्म दिखाती है कि कैसे वह रेगिस्तान में बकरियों की बीच सुनसान इलाके में फंस जाता है. फिल्म घर वापस जाने की उसकी हताशा को दिखाती है.

आडुजीवितम पर क्या बोले ब्लेसी

आडुजीवितम के बारे में बात करते हुए ब्लेसी ने एएनआई से कहा, "मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि द गोट लाइफ यूनिवर्सल अपील वाला टॉपिक है और मुझे इसकी स्टोरी टेलिंग के प्रति सच्चा रहना होगा. उपन्यास कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और मैं हर पल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना चाहता हूं कि किसी के साथ अविश्वसनीय जैसा कुछ हुआ हो. सच कल्पना से इतना ज्यादा अलग कभी नहीं रहा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आरआरआर और बाहुबली को धूट चटाने के लिए तैयार कल्कि 2898 एडी, इतने करोड़ की ओपनिंग करेगी प्रभास की फिल्म
Aadujeevitham Box Office Collection: करीना कपूर को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे पृथ्वीराज सुकुमारन, मंडे को हुई इतनी कमाई
शाहरुख खान का नेटवर्थ जानते हैं आप, सलमान खान से हैं कई आगे, फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं कहते बादशाह
Next Article
शाहरुख खान का नेटवर्थ जानते हैं आप, सलमान खान से हैं कई आगे, फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं कहते बादशाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;