विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2024

तीन बच्चों की मां-हैप्पी मैरिड लाइफ जीती हैं रंभा, लेकिन फिर भी अपने पति को क्यों नहीं करती है इंस्टाग्राम पर फॉलो

जुड़वा फिल्म की एक्ट्रेस रंभा ने बड़े पर्दे को अलविदा कह कर अपनी मैरिड लाइफ को चुना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह सोशल मीडिया पर अपने पति को फॉलो तक नहीं करती हैं.

तीन बच्चों की मां-हैप्पी मैरिड लाइफ जीती हैं रंभा, लेकिन फिर भी अपने पति को क्यों नहीं करती है इंस्टाग्राम पर फॉलो
एक्ट्रेस रंभा जलन के कारण पति को नहीं करती इंस्टाग्राम पर फॉलो
नई दिल्ली:

90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस रंभा अपने तीन बच्चों और हस्बैंड के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर जी रही हैं और बड़े पर्दे से कुछ ही फिल्में करने के बाद उन्होंने अलविदा कर लिया था. साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन के साथ शादी की और इसके बाद कनाडा शिफ्ट हो गईं, लेकिन हाल ही में रंभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बता रही हैं और कह रही हैं कि वह सोशल मीडिया पर अपने हस्बैंड को फॉलो नहीं करती हैं.

आखिर क्यों अपने पति को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करती हैं रंभा

इंस्टाग्राम पर cineulagamweb नाम से बने पेज पर रंभा का एक रीसेंट वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें 90s की दौर की फेमस एक्ट्रेस बता रही हैं कि वह वह सोशल मीडिया पर अपने पति इंद्र कुमार पद्मनाथन को फॉलो नहीं करती हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह उनकी फर्स्ट फॉलोअर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंद्र कुमार भले ही रंभा को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, लेकिन आज तक वह उन्हें फॉलो नहीं करती हैं. सोशल मीडिया पर रंभा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं.


रंभा का फिल्मी करियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा ने 16 साल की उम्र में 1995 में फिल्म जल्लाद से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके अलावा वह दानवीर, जंग, जुड़वा, सजना, घरवाली बाहरवाली, बंधन, तेरे प्यार में पागल, क्रोध, बेटी नंबर वन, प्यार दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह सलमान खान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम कर चुकी हैं. साल 2011 में वो आखिरी बार मलयाली फिल्म फिल्मस्टार में नजर आई थीं.

तीन बच्चों की मां हैं रंभा

बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद रंभा ने 8 अप्रैल 2010 को बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन के साथ तिरुमला में शादी की और इसके बाद वह कनाडा शिफ्ट हो गईं. रंभा की तीन बच्चे हैं, 2011 में उन्होंने बड़ी बेटी लान्या को जन्म दिया, इसके बाद उनकी मंजली बेटी साशा का जन्म 2015 और 2018 में उनके बेटे का जन्म हुआ. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com