विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

68th National Awards: अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट एक्टर, इस फिल्म ने हासिल किया सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार 68वें राष्ट्रीय पुरस्कार का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस बार साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के सितारों ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने में अपनी खास जगह बनाई.

68th National Awards: अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट एक्टर, इस फिल्म ने हासिल किया सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट एक्टर
नई दिल्ली:

देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार 68वें राष्ट्रीय पुरस्कार का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस बार साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के सितारों ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने में अपनी खास जगह बनाई. साउथ सिनेमा के अभिनेता सूर्या को फिल्म सोरोरई पोत्रु और बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. खास बात यह है कि अजय देवगन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार तीसरी बार मिला है. उन्होंने सबसे पहले 1998 की फिल्म ज़ख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

वहीं अपर्णा बालमुरली को सोरोरई पोत्रु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. सोरोरई पोत्रु ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता है. 

यहां देखें पूरे विजेताओं की लिस्ट:-

बेस्ट एक्टर: सूर्या को सोरोरई पोत्रु और अजय देवगन को तान्हाजी के लिए. 

बेस्ट फिल्म: सोरोरई पोत्रु को मिला. 

बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार साची को अयप्पानुम कोशियम के लिए.

बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट, का पुरस्कार तान्हाजी को मिला है. 

बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार, सोरारई पोत्रु के लिए अपर्णा बालामुरली को मिला है. 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, पुरस्कार अयप्पानुम कोशियम के लिए बीजू मेनन को मिला है. 

बेस्ट म्यूजिक: जीवी प्रकाश

बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा का पुरस्कार द लॉन्गेस्ट किस, किश्वर देसाई को देने का ऐलान किया गया है.

बेस्ट फीचर फिल्म

हिंदी: तुलसीदास जूनियर, मृदुल तुलसीदास

हरियाणवी: दादा लखमी, डायरेक्टर यशपाल शर्मा

दिमासा: सेमखोर, एमी बरुआ

तुलु: जीतेगे, संतोष माडा

तेलुगु: कलर फोटो, अंगिरेकुला संदीप राज

तमिल: शिवरंजिनियम इन्मि सिला पेंगल्लुम, वसंत एस साई

मलयालम: थिंकलच्झआ निश्चयम, प्रसन्ना सत्यनाथ हेगड़े

मराठी: घोष्ठा एका पैथांची, शांतनु

बंगाली: अविजात्रिक, शुभ्राजीत मित्रा

असमिया: ब्रिज, कृपाल कलिता.

बेस्ट लिरिक्स: सायना, मनोज मुंतशिर 

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, नचम्मा, एके अय्यपम कोशियम

बेस्ट मेल सिंगर, राहुल देशपांडे, मीवसंतराव फिल्म 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार विशाल भारद्वाज को 1232 किमी के मरेंगे तो वहीं जाकर गाने के लिए दिया

नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म में बेस्ट डायरेक्शन का पुरस्कार आरवी रमानी को फिल्म ओह दैट्स भानु के लिए मिला है.

पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म: कुमकुमारचन, अभिजीत अरविंद दलवीक

बेस्ट डायरेक्शन: ओह दैट्स भानु, आरवी रमानी

सर्वश्रेष्ठ छायांकन: सबदिकुन्ना कलप्पा, निखिल एस प्रवीण

बेस्ट ऑडियोग्राफी: पर्ल ऑफ द डेजर्ट, अजीत सिंह राठौर

बेस्ट नरेशन वॉयसओवर: रैप्सोडी ऑफ रेन्स- केरल मानसून, शोभा थरूर श्रीनिवासन

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: 1232 किलोमीटर - मारेंगे तो वही जाकर, विशाल भारद्वाज

बेस्ट एडिटिंग: बॉर्डरलैंड्स, अनादि अथली

बेस्ट ऑन लोकेशन साउंड: जादुई जंगल, संदीप भाटी और प्रदीप लेखवार

फिल्म "भेड़िया" के ट्रेलर इवेंट में पहुंचे कृति सेनन और वरुण धवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com