विज्ञापन

62 के हीरो ने हवा में दिखाए ऐसे करतब बड़े-बड़े स्टार्स की भी सिट्टी पिट्टी हो जाएगी गुम, देखें वीडियो

62 की उम्र में भी इस एक्टर के हौसलों के क्या कहने. अपने एक्शन खुद करता है, फिर चाहे वो हवा में हो या फिर सड़क पर. ये वीडियो उड़ा देगा होश.

62 के हीरो ने हवा में दिखाए ऐसे करतब बड़े-बड़े स्टार्स की भी सिट्टी पिट्टी हो जाएगी गुम, देखें वीडियो
62 साल के इस हीरो के हवाई करतब
नई दिल्ली:

हॉलीवुड में अपने लुक और एक्टिंग के चलते मशहूर एक्टर टॉम क्रूज एक्शन हीरो के रूप में दुनिया भर में मशहूर हैं. सब जानते हैं कि टॉम अपनी फिल्मों में सभी एक्शन सीन खुद करते हैं और वो कभी भी बॉडी डबल पर विश्वास नहीं करते हैं. उनकी ऐसी कई शानदार एक्शन फिल्में हैं जिनमें टॉम के जबरदस्त स्टंट को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस वक्त टॉम 62 साल के हो चुके हैं और हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म सीरीज मिशन इंपॉसिबल की अगली सीरीज की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग सकते में गए. इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान टॉम ने उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक कर ऐसा सीन दिया कि एक बारगी लोगों को लगा कि कुछ हादसा न हो जाए.

मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अगली फिल्म द फाइनल रिकोनिंग की शूटिंग अपने आखिरी दौर में है. इस दौरान एक एक्शन सीन था जिसमें टॉम क्रूज को बिल्डिंग से हेलीकॉप्टर को पकड़ना था और चलते हुए हेलीकॉप्टर पर लटक जाना था. हेलीकॉप्टर की उड़ान तेज थी और  टॉम ने इस खतरनाक स्टंट को खुद अंजाम दिया. तेज हवा के बीच टॉम बिल्डिंग से कूदकर हेलीकॉप्टर के निचले हिस्से को पकड़ा और उसी के साथ हवा में लटकते रहे. बताया जाता है कि उस वक्त 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी और ऐसे में हेलीकॉप्टर से लटकते हुए टॉम ने काफी हिम्मत दिखाकर स्टंट पूरा किया. इस दौरान उनके साथ कोई नहीं था. तेज गति से घूमता हेलीकॉप्टर और उसे पकड़ कर लटक रहे टॉम को देखकर लोग हैरत में आ गए थे.

कहा जा रहा है कि इतने खतरनाक स्टंट के दौरान टॉम क्रूज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी क्योंकि हवा बहुत तेज थी. वो चाहते तो बॉडी डबल की मदद से इस सीन को किया जा सकता था, लेकिन एक्टर ने ऐसा नहीं किया और खुद इतना रिस्क लेकर स्टंट पूरा किया. कहा जा रहा है सीन के बाद टॉम क्रूज काफी समय तक अनकांशस भी रहे. आपको बता दें कि एक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और पूरी दुनिया के फैंस इसे देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म 23 मई को रिलीज होने जा रही है और टॉम क्रूज के फेंस उनका जबरदस्त एक्शन देखने के लिए तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: