
ये एक्टर अपने चार दशक के करियर में 540 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. इसकी उम्र 70 साल है. इस उम्र में भी इसकी फिटनेस कमाल की है और एक के बाद एक ऐसी फिल्में दे रही हैं जो दर्शकों के दिलों को छू रही है. इसने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है और इसकी फिल्मों को वहां भी खूब प्यार मिला है. ये ऐसा एक्टर है जो पल में दर्शकों को हंसा सकता है और अपने किरदारों से ये डरा भी चुका है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की. जिन्होंने 540 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ‘सारांश' से लेकर ‘विजय 69' तक, उनके किरदार दर्शकों के दिलों में बसे हैं. क्या आप जानते हैं कि इतने बड़े सितारे होने के बावजूद वह आज भी किराए के मकान में रहते हैं?
कुछ समय पहले ‘कर्ली टेल्स' को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा किया था. जब उनसे पूछा गया कि 40 साल के करियर के बाद भी उन्होंने अपना घर क्यों नहीं खरीदा, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने फैसला किया है कि मुझे घर खरीदने की जरूरत नहीं है. किसके लिए? हर महीने किराया दो और आराम से रहो.' उन्होंने बताया कि वह घर खरीदने के लिए खर्च होने वाले पैसे को बैंक में रखना पसंद करते हैं, जिससे किराए का खर्च आसानी से निकल जाता है. अनुपम खेर का मानना है कि धन का उपयोग समाज के कल्याण के लिए करना चाहिए, न कि सिर्फ संपत्ति जोड़ने में. वह अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करने और ऐसी विरासत छोड़ने में विश्वास रखते हैं, जिसे लोग याद रखें.
हालांकि, अनुपम खेर ने खुद के लिए घर न खरीदने का फैसला किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी मां दुलारी खेर के सपने को जरूर पूरा किया. उन्होंने बताया कि सात साल पहले उनकी मां ने शिमला में एक घर की इच्छा जताई थी. अनुपम ने मां को शिमला में आठ बेडरूम वाला एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया. उनकी मां हमेशा किराए के घर में रहीं थीं, इसलिए अनुपम खेर ने उनके इस सपने को हकीकत में बदला. अनुपम ने मजाक में अपनी मां से कहा था कि वह एक बड़े स्टार हैं और जो चाहिए मांग सकती हैं, जिस पर उनकी मां ने तुरंत शिमला में घर की मांग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं