विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बिजनेस में भी चमक रहे इन सितारों के सितारे

बॉलीवुड के कई एक्टर्स फिल्मों में हिट होने के साथ-साथ बिजनेस में भी हिट हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात ऐसे ही कुछ मशहूर सितारों से करवा रहे हैं.

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बिजनेस में भी चमक रहे इन सितारों के सितारे
सफल बिजनेसमैन भी हैं ये बॉलीवुड अभिनेता
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सितारे फिल्मों से तो अच्छी खासी कमाई करते ही हैं. इनमें से कई आज एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. जी हां, ऐसे कई सितारे हैं जो अभिनय कौशल के साथ व्यापार की कुशलता भी जानते हैं. ये अभिनेता अपनी काबिलियत के दम पर बिजनेस के जरिए भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इनमें बॉलीवुड के किंग खान भी शामिल हैं, तो वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी ऐसे अभिनेताओं में शामिल है. आइए ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जानते हैं, जो फिल्मों के साथ ही बिजनेस में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. 

शाहरुख खान

2rghm7so

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख फिल्मों में बेहद सफल होने के साथ ही एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. करीब 500 करोड़ के टर्नओवर के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के शाहरुख खान को-ओनर हैं. इतना ही नहीं, आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी उनकी ही है.

सलमान खान

763c2dl

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ ही विज्ञापन भी किया करते हैं, जो उनकी आय का एक जरिया है. हालांकि इन सब के अलावा सलमान बिजनेस भी कर रहे हैं. उनका अपना ब्रांड Being Human काफी चर्चित है. वे अक्सर इसका प्रमोशन करते हुए भी दिखते हैं, इसके अलावा सलमान फिल्म निर्माण में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं.

 ऋतिक रोशन

3ifv98eo

अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ स्टार बने बेहद गुड लुकिंग एक्टर ऋतिक रोशन भी बिजनेस में माहिर हैं. अपनी फिटनेस के लिए फेमस ऋतिक का मुंबई में एक जिम है. इसके अलावा बेंगलुरु में फिटनेस जिम Curefit में भी उनके शेयर्स हैं. इतना ही नहीं उनका अपना फैशन ब्रांड HRX भी है.

अक्षय कुमार

o2lrn8eg

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार भी बिजनेस में पीछे नहीं है. साल में कई सारी फिल्में करने के साथ ही वे अपने बिजनेस पर ध्यान देना नहीं भूलते. साल 2008 में अपने पिता के नाम पर अक्षय ने हरी ओम प्रोडक्शन्स की शुरुआत की थी. वहीं अब पबजी गेम बंद होने के बाद उन्होंने FAU-G नाम से एक गेम लॉन्च किया है.

अजय देवगन

8t9d7648

अभिनेता अजय देवगन ने साल 2000 में एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम 'अजय देवगन फिल्म्स' है. साथ ही वह VFX स्टूडियो के ओनर भी हैं.

ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com