
2.0 ट्रेलर में रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2.0 का ट्रेलर यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
रजनीकांत का दिखा चिट्टी अवतार
विलेन के किरदार में अक्षय कुमार
सपना चौधरी के ठुमकों ने उड़ाया गरदा,पलक झपकना तक भूल गए दर्शक- Video हुआ वायरल
देखें ट्रेलर-
ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है. इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है. हालांकि पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए 'रोबोट' फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत 'चिट्टी' को बुलाते हैं. देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है.
#2Point0TrailerLaunch live.. https://t.co/O5vKULRCCR
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 3, 2018
ट्रेलर लॉन्च का लाइव वीडियो इवेंट-
यह
वीडियो मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया. ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ कुछ घंटे के भीतर ही लगभग लाखों व्यूज आ गए. यह ट्रेलर जल्द ही यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई देगा. अक्षय कुमार इस फिल्म में साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे. बाद में डॉक्टर रिचर्ड और चिट्टी के बीच आमना-सामना करते हुए देखा जाएगा.
#SuperstarRajinikanth at #2Point0TrailerLaunch
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 3, 2018
PC: @gdinesh111 pic.twitter.com/IFLMc8NzUn
2.0 - Trailer Launch [Live] | Rajinikanth, Akshay Kumar | A R Rahman | Shankar https://t.co/iXbRm0Fzp2
— Lyca Productions (@LycaProductions) November 3, 2018
सपना चौधरी ने शादी के घर में किया देसी डांस, Video में कुछ ऐसा दिखा जबरदस्त नजारा
बता दें, '2.0' में पहली बार अक्षय और रजनीकांत साथ नजर आएंगे. फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'एंथिरन' (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. ऐश्वर्या की जगह फिल्म '2.0' में एमी जैक्सन नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं