विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

28 सितंबर को फिल्में रिलीज करने की होड़, साउथ के सुपरस्टार की एक्शन फिल्म से उलझेगी कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2'

28 सितंबर फिल्म निर्माताओं के बीच ऐसी तारीख हो गई है जिस पर हर कोई अपनी फिल्म रिलीज करना चाहता है. प्रभास की सालार ने इस दिन को क्या छोड़ा बाकी फिल्मो के बीच इस दिन अपनी मूवी रिलीज करने की रेस ही लग गई है.

28 सितंबर को फिल्में रिलीज करने की होड़, साउथ के सुपरस्टार की एक्शन फिल्म से उलझेगी कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2'
28 सितंबर को लेकर क्यों मचा है फिल्म निर्माताओं में घमासान
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली कई साउथ फिल्में इस साल रिलीज को तैयार हैं. सितंबर का महीना भी साउथ सिनेमा को पसंद करने वालों के लिए खास है. इस महीने कई धाकड़ फिल्में आ रही हैं लेकिन सबसे ज्यादा होड़ 28 सितंबर की तारीख को लेकर है. सबसे पहले इस डेट पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहीरो प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फैंस का इंतजार थोड़ा और बढ़ने वाला है. 'सालार' ने अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है लेकिन होड़ कम नहीं हुई है, क्योंकि इसी तारीख को बॉक्स ऑफिस पर साउथ के एक और सुपरस्टार की एक्शन फिल्म से कंगना रनौत  की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' उलझेगी. आइए जानते हैं आखिर 28 सितंबर को ही फिल्में रिलीज क्यों करने की मारामारी है.

साउथ इंडट्री में कंगना रनौत का डेब्यू

कंगना रनौत सुपरस्टार राघव लॉरेंस के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के लिए 28 सितंबर की डेट लॉक कर दी गई  है. पहले ये फिल्म 15 सितंबर को ही आने वाली थी लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

28 सितंबर को रिलीज होगी ये साउथ फिल्म

इधर, प्रभास की 'सालार' ने जैसे ही 28 सितंबर की रिलीज डेट को छोड़ा, उससे साउथ स्टार बोयापति श्रीनु और उस्ताद राम पोथिनेनी की चांदी हो गई. अब उनकी फिल्म 'स्कंदा' 28 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का मुकाबला अब कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से होगा. इससे पहले 'स्कंदा' भी 15 सितंबर को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन जैसे ही 'सालार' ने डेट छोड़ी, मेकर्स ने तारीख लपक ली.

28 सितंबर को ही क्यों फिल्म रिलीज की मची होड़

दरअसल, इस बार 28 सितंबर का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि इस दिन ईद है. उसके बाद शुक्रवार पड़ रहा है. 30 सितंबर और पहली अक्तूबर को वीकेंड पड़ जा रहा है. इसके बाद 2 अक्तूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है. ऐसे में किसी फिल्म को पांच दिन का गोल्डन चांस मिल जाता है. इसी को समझते हुए फिल्म मेकर्स में इस डेट पर फिल्म रिलीज की होड़ मची है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com