विज्ञापन

नेटफ्लिक्स की 16 एपिसोड वाली वो सीरीज जिसे देखकर हर कोई रोया, ना एक्शन, ना ग्लैमर, फिर भी 9 रेटिंग

नेटफ्लिक्स की 16 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज ने दर्शकों को रुलाने का काम किया. इसकी कहानी कुछ ऐसी रही कि सैयारा को भूल जाएंगे.

नेटफ्लिक्स की 16 एपिसोड वाली वो सीरीज जिसे देखकर हर कोई रोया, ना एक्शन, ना ग्लैमर, फिर भी 9 रेटिंग
नेटफ्लिक्स की 16 एपिसोड की इस वेब सीरीज को देखा तो भूल जाएंगे सैयारा
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की कोरियन वेब सीरीज का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. लोग इन सीरीज की कहानियों से खुद को कनेक्ट कर लेते हैं. कोरियन के कुछ ऐसे शो है जो सीधा दिल में उतर जाते हैं. कुछ समय पहले ऐसी ही एक सीरीज आई थी जिसके बारे में शुरुआत में तो लोगों को कुछ खास पता नहीं चला मगर जब इसे देखना शुरू किया तो पता ही नहीं चला की कब 16 एपिसोड की सीरीज खत्म हो गई. इस कोरियन सीरीज का नाम माई मिस्टर है. 'माई मिस्टर' एक ऐसी कहानी जो न तो चकाचौंध में लिपटी है, न ही ड्रामे से भरी, लेकिन फिर भी हर उस इंसान को छू जाती है जिसने कभी अकेलापन महसूस किया हो या जिंदगी से थकान झेली हो. माई मिस्टर को आईएमडीबी पर बहुत तगड़ी रेटिंग मिली हुई है. लोग इसे एक बार देखने के बाद भी दोबारा देख रहे हैं.

ऐसी है सीरीज

माय मिस्टर की बात करें तो इसमें शुरुआत में बहुत उदासी देखने को मिलती है. एक मन करता है कि इसे देखना बंद कर दें मगर उसके बाद आखिरी में जो ये सुकून देती है वो सबसे परे है. इस सीरीज में इमोशन्स का स्ट्रगल जिस सादगी से दिखाया गया है लोग उसके दीवाने हो गए हैं. इसकी इसी अंदाज की वजह से आईएमडीबी पर इसे 9.0 रेटिंग मिली है. कई लोग तो अभी भी इसकी रेटिंग देखने के बाद इसे देखना शुरू कर रहे हैं.

16 episode korean series that made everyone cry no action no glamour still got IMDb 9 rating

क्या है कहानी?

इस सीरीज की कहानी एक 20 साल की लड़की ली जी-आन और एक 40 पार के इंजीनियर पार्क डोंग-हून के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की उम्र अलग, जिंदगी की परिस्थितियां अलग, लेकिन उनके दिलों में दर्द की एक सी परतें हैं. ली जी-आन कर्ज, गरीबी और बीमार दादी की देखभाल में उलझी हुई है, वहीं पार्क डोंग-हून नौकरी और शादी दोनों में विश्वासघात झेल चुका है.

कब आई थी ये सीरीज

माय मिस्टर की बात करें तो ये सीरीज 2018 में आई थी. इसका टेलीकास्ट टीवीएन पर हुआ था. इस सीरीज में ली सन क्यूं और ली जी यूं अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस सीरीज के पहले एपिसोड आने के बाद ही विवाद हो गया था. पहला एपिसोड आने के बाद इसमें डेटिंग वॉयलेंस को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com