22 days ago
पटना:

Bihar Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए यानी सुशासन, एनडीए यानी जनता की सेवा, एनडीए यानी विकास की गारंटी... इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. बिहार अब नई रफ्तार से चलेगा.  पीएम मोदी के साथ मंंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर की है. यहां पर पीएम मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे. इसके बाद उनका अगला चरण 30 अक्टूबर को तय है, जब वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां संबोधित करेंगे.

Bihar Election Live Updates:

Oct 24, 2025 15:01 (IST)

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ देगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य विधानसभा चुनाव में पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ देगा मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका नेतृत्व ‘‘ऐसे लोग कर रहे हैं जो जमानत पर छूटे हुए हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजग सरकार का जोर बिहार में निवेश बढ़ाने पर है.

Oct 24, 2025 14:23 (IST)

"आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया: बेगुसराय में बोले पीएम मोदी

बेगुसराय में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है. नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है. आपका यही विश्वास विकास को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है."

Oct 24, 2025 14:02 (IST)

'छर्रा, कट्टा, दुनाली' पर वार, PM मोदी ने पहली ही रैली में बता दिया बिहार में क्या रहेगी वार की धार

BJP ने बिहार में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने समस्तीपुर से अपने अभियान की शुरुआत की. इस बार वार की धार क्या रहेगी, यह साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली से बीजेपी का टोन सेट किया. आरजेडी को 'जंगलराज' से घेरा, तो 'नई रफ्तार वाले बिहार' का वादा किया. साफ है कि बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस के लिए 'जंगलराज ', 'करप्शन' और 'परिवारवाद' का ट्रिपल फॉर्म्युला तैयार किया है. बिहार में अगले दो हफ्ते जैसे-जैसे चुनावी गर्मी बढ़ेगी, वार-पलवार का यह सिलसिला तेज होगा. जानिए मोदी के भाषण के सार क्या है...

Oct 24, 2025 13:34 (IST)

समस्तीपुर रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जननायक का नाम चोरी का करने का तंज

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी मुहिम का आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी पर करारा हमला बोला. जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर तीखे तंज कसे.

Oct 24, 2025 13:01 (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में क्या रहेगी वार की धार, पहली ही रैली में PM मोदी ने जता दिया

Bihar Election 2025 PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में बीजेपी के चुनावी मुहिम की शुरुआत कर दी. पहली ही रैली से मोदी ने बता दिया कि वार की धार क्या रहने वाली है. समस्तीपुर रैली से बीजेपी के चुनावी अभियान को शुरू करते हुए उन्होंने 'जंगलराज' और 'नई रफ्तार वाले बिहार' का टोन सेट कर दिया. 

Oct 24, 2025 13:00 (IST)

हमने माओवाद आतंकवाद की कमर तोड़ दी है: पीएम मोदी

2014 में आपने दिल्ली में एनडीए को अवसर दिया, मैंने संकल्प लिया कि बिहार के और देश के नौजवानों को इस माओवादी आतंकवाद से मुक्ति दिलाकर ही रहूंगा. गरीब माताओं को बेटे-बेटियों को मौत के चुंगल से हर कीमत से मुक्ति दिलाऊंगा. हमने माओवाद आतंकवाद की कमर तोड़ दी है, बहुत जल्द पूरा देश पूरा बिहार माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा. ये मोदी की गारंटी है, साथियों आज आपको आरजेडी और कांग्रेस वालों की बदनीयत से भी सावधान करेंगे. ये लठबंधन वाले जिन लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं, उससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement
Oct 24, 2025 12:59 (IST)

आरजेडी और कांग्रेस का विकास से 36 का नाता है: PM मोदी

बिहार का प्रभावशाली युवा आरजेडी कांग्रेस वालों मत भूलो ये आर्यभट्ट की धरती है, मेरा बिहार का नौजवान सारा गुणा गणित समझता है. आरजेडी और कांग्रेस का विकास से 36 का नाता है, विकास के लिए सबसे जरूरी है कानून व्यवस्था जहां आरजेडी जैसे दल हो वहां कानूनी व्यवस्था हो ही नहीं सकती है.  आरजेडी के समय हत्या, फिरौती अपहरण फले-फूले आरजेडी के जंगल राज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया. सबसे ज्यादा भुक्तभोगी,माताएं, दलित, नौजवान, अति पिछड़े रहे.

Oct 24, 2025 12:56 (IST)

"वो समय दूर नहीं जब बिहार के जिले-जिले में हमारे युवाओं की स्टार्टअप कंपनियां होंगी" : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, मैं आंकड़ा देता हूं क्या आप याद रखोगे... कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा बीजेपी एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है.

तीन गुना ज्यादा पैसा आएगा तो विकास भी तो तीन गुना तेजी से होगा कि नहीं, समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए 6 लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, दरभंगा में एयरपोर्ट बना है. बिहार में बिजली के नए नए कारखाने लग रहे हैं, आज बिहार में एक माहौल बना हैं, ज्यादा से ज्यादा निवेशक बिहार आना चाहते हैं. यहां फैक्ट्री लगाना चाहते हैं, नई कंपनियां खोलना चाहते हैं, वो समय दूर नहीं जब बिहार के जिले-जिले में हमारे युवाओं की स्टार्टअप कंपनियां होंगी.

Advertisement
Oct 24, 2025 12:55 (IST)

"सभी के हाथ में रोशनी है, इसलिए अब लालटेन की जरूरत नहीं" मोदी

जरा सभी अपना मोबाइल बाहर निकालिए.. समस्तीपुर रैली में पीएम मोदी ने लोगों से यह अपील की तो, सभी थोड़ा हैरान रह गए. लेकिन उनकी अपील के बाद रैली में मौजूद लोगों ने मोबाइल निकालकर लाइट जलाई, तो राज खुला. दरअसल पीएम मोदी ने आरजेडी पर अपने चिरपरिचित अंदाज में वार किया और कहा कि सभी के हाथ में रोशनी है, इसलिए अब लालटेन की जरूरत नहीं है.

Oct 24, 2025 12:51 (IST)

बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है. हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं. जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं. अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे."

Advertisement
Oct 24, 2025 12:48 (IST)

बिहार के गांव गांव में इंटरनेट पहुंचाया है: मोदी

एनडीए सरकार ने एक और काम किया जो मैं आपको जरूरत बताऊंगा. जब सबके हाथ में इनती लाइट है तो क्या लालटेन चाहिए क्या. पूरा देश आपको सुन रहा है, देख रहा है बिहार को लालटेन और उनके साथी नहीं चाहिए. साथियों ये एनडीए की सरकार है, इससे बिहार के गांव गांव में इंटरनेट पहुंचाया है. इस सरकार ने इंटरनेट का डेटा इतना सस्ता कर दिया है कि दुनिया के बड़े बड़े देशों में आज भी एक जीबी डेटा 100-150 रुपये में आता है. लेकिन भारत में आपके इस चायवाले ने पक्का कर दियाहै कि एक जीबी डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा. इस सस्ते डेटा का सबसे ज्यादा फायदा बिहार के मेरे नौजवानों ने उठाया है. रील्स पर रील्स बन रही है न उसमें बीजेपी और एनडीए की नीतियों का योगदान है.

Oct 24, 2025 12:44 (IST)

"एनडीए ने ही एससी एसटी के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया"

पीएम मोदी ने कहा गरीब को पक्का घर देना ये गरीब सेवा है कि नहीं है, गरीब को मुफ्त अनाज देना गरीब की सेवा है या नहीं. मुफ्त इलाज, शौचलाय, नल से जल सम्मान का जीवन जीने के लिए हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है. साथियों सामाजिक न्याय के दिखाए ठाकुर के रास्ते को भाजपा एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है. हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़़ों, अतिपिछड़़ों के हितों को प्राथमिकता दी है ये हमारी सरकार हे कि जिनते सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का अहम निर्णय लिया. बीजेपी, एनडीए ने ही एससी एसटी के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया है.

Advertisement
Oct 24, 2025 12:42 (IST)

बिहार का नुकसान करने में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने कोई कमी नहीं रखी थी: PM

समस्तीपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बिहार का नुकसान करने में दिल्ली में बैठी हुई कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने 10 साल तक कोई कमी नहीं रखी थी. आरजेडी बिहार के आपलोगों से बदला लेती रही कि आपने नीतीश को वोट क्यों दिया, नीतीश की सरकार क्यों बनाई, हालत तो ये थी कि आरजेडी वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में नीतीश की बात मानी बिहार में अगर कोई प्रोजेक्ट दिया फिर आरजेडी का समर्थन छोड़ देगी.

Oct 24, 2025 12:38 (IST)

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार, समस्‍तीपुर से PM मोदी की हुंकार

प्रणाम करैई छी, ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनलई हअ... हम धनेश्वर मंदिर, बाबा कुटेश्वर नाथ, श्यामा माई, विद्यापति धाम आ संपूर्ण मिथिला के श्रद्धापूर्वक नमन करई छी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस अंदाज में बिहार के समस्‍तीपुर में अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की. पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है, पूरा बिहार कर रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एकबार सुशासन सरकार जंगल राज वालों को दूर रखेगा बिहार, साथियों मैं आप सभी के इस प्यार में इस अपनेपन से अभिभूत.

Oct 24, 2025 12:35 (IST)

जब नीयत साफ हो नेतृत्व साफ है: पीएम

पीएम ने कहा जब नीयत साफ हो नेतृत्व साफ है, नीतियों और देशहित और जनहित में हो तो जनता भरपूर आशीर्वाद देती है. बीते 11 सालों में हमने देखा है कि एक के बाद एक राज्यों में लोगों ने बीजेपी को एनडीए को बार-बार अवसर दिया है.  पीएम ने कहा मैं आपको हकीकत से बताना चाहता हूं अभी महाराष्ट्र की जनता ने पहले से कहीं अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकारी बनाई, अभी-अभी हरियाणा में भी यही हुआ, हरियाणा की जनता ने तीसरे कार्यकाल के लिए भाजपा को पहले से भी  कहीं अधिक सीटें दी. एमपी में भी बीजेपी कई सालों से सरकार चला रही है और वहां भी पिछले चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली, यही रुझान हमने गुजरात में देखा, उत्तराखंड में देखा वहां भी ऐसा ही दिखा है.

यूपी और उत्तराखंड में हर पांच साल में सत्ता बदलती थी, वहां की जनता ने बीजेपी को फिर से लगातार अवसर देकर एक नई परिपाटी बना दी है.

Oct 24, 2025 12:32 (IST)

हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है: पीएम

पीएम ने कहा गरीब को पक्का घर देना ये गरीब सेवा है कि नहीं है, गरीब को मुफ्त अनाज देना गरीब की सेवा है या नहीं मुफ्त इलाज, शौचलाय, नल से जल सम्मान का जीवन जीने के लिए हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है.  साथियों सामाजिक न्याय के दिखाए ठाकुर के रास्ते को भाजपा एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है .

Oct 24, 2025 12:31 (IST)

कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे: पीएम

जनता को संबोधित करते पीएम ने कहा कि यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था. वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर श्रद्धापूर्वक स्मरण करने नमन करने का अवसर मिला. उनका ही आशीर्वाद है कि मेरे जैसे , नीतीश जी जैसे रामनाथ जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं.  आजाद भारत के सामाजिक न्याय लाने में गरीब और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में ठाकुर जी की भूमिका बहुत बड़ी रही है. वो मां भारती के अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला ये हमारे लिए सम्मान की बात है.

Oct 24, 2025 12:30 (IST)

जब फिर आएगी एनडीए सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा इस समय जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं, कल से छठी मइया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आएं है समस्तीपुर का जो माहौल है मिथिला को मूड है उसने पक्का कर दिया है नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार

Oct 24, 2025 12:29 (IST)

लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है, पूरा बिहार कर रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एकबार सुशासन सरकार  जंगल राज वालों को दूर रखेगा बिहार, साथियों मैं आप सभी के इस प्यार में इस अपनेपन से अभिभूत हूं, मैं एक सच बता दूं मैं जिंदगी गुजरात में खपाई, लेकिन दीपावली के दो दिन के बाद अगर मुझे इसे आधे लोग भी इक्ट्ठे करने हो तो मैं नहीं कर सकता. इतनी बड़ी तादाद में आपका आना त्योहारों के बीच आना ये आपका प्यार आशीर्वाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आप सबका सिर झुकाकर नमन करता हूं.

Oct 24, 2025 12:23 (IST)

वे परिवार के लिए काम कर रहे हैं... नीतीश का तेजस्वी पर 'परिवार' वाला वार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ऐसी हालत में था कि लोग परेशान थे. सभी अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं. आप हम लोगों को देख लीजिए, कोई भी अपने परिवार के लिए काम नहीं करता है. किसी ने अपनी पत्नी को बनाया, बेटा-बेटी... यही कर रहा है.

Oct 24, 2025 11:38 (IST)

PM ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

Oct 24, 2025 11:30 (IST)

Bihar Election Live Updates: PM पीएम मोदी पहुंचे समस्तीपुर

PM पीएम मोदी समस्तीपुर पहुंच गए हैं. कर्पूरी ठाकुर के गांव से आज पीएम चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे

Oct 24, 2025 10:20 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी का हमारे बीच आना खुशी की बात : जीतनराम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमारे बीच में आना किसी शुभ संकेत से कम नहीं है. वे बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश की जनता से संवाद स्थापित करेंगे. प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का स्वागत करना चाहिए.

इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि इंडी गठबंधन में फूट की स्थिति बनी हुई है. सभी एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो चुके हैं. क्या ऐसी स्थिति में आप बिहार में विकास की कल्पना कर सकते हैं? इन लोगों की तरफ से उतारे गए सभी उम्मीदवारों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. अब ऐसी स्थिति में मेरा सीधा-सा सवाल है कि जिन लोगों पर इतने गंभीर प्रकृति के आरोप लगे हैं, क्या आप ऐसे लोगों से बिहार में विकास से संबंधित कार्य करवाने की उम्मीद कर सकते हैं? मैं एक बात दावे के साथ कह देता हूं कि इनका बिहार से कोई लेना देना नहीं है.

Oct 24, 2025 10:17 (IST)

बिहार का चुनावी महासंग्राम: तेजस्वी Vs नीतीश... सीएम फेस, कौन जीतेगा रेस?

बिहार का यह मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प है. नीतीश कुमार के सामने चुनौती है अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने की, जबकि तेजस्वी यादव के सामने चुनौती है अपने परिवार के पुराने साये से बाहर निकलकर खुद को स्थापित करने की.

Oct 24, 2025 09:23 (IST)

बिहार में आज PM मोदी की रैली, कर्पूरी ठाकुर के गांव से देंगे बड़ा संदेश, NDA की चुनावी रणनीति को मिलेगी धार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह उनका पहला दौरा है.पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव की अपनी पहली रैली से बीजेपी के चुनाव प्रचार के पूरे एजेंडे को सामने ला सकते हैं. देखना होगा कि परिवारवाद, जंगलराज जैसे मुद्दों पर विपक्षी महागठबंधन को घेरने वाले पीएम मोदी इस बार क्या सियासी शब्दबाण विरोधी खेमे पर चलाते हैं. 

Oct 24, 2025 08:29 (IST)

बिहार चुनाव : ‘इंडिया’ गठबंधन के दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के दो उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार और मधुबनी जिले के बाबूबरही सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए.

अधिकारियों के अनुसार, इस घटनाक्रम के बाद वारसलीगंज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अनीता और बाबूबरही से राजद के अरुण कुमार सिंह ‘महागठबंधन’ के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में रहेंगे.

Oct 24, 2025 07:20 (IST)

बिहार चुनाव में तीर भी निशाने पर लगेगा और कमल भी खिलेगा : एसपी सिंह बघेल

बिहार चुनाव के मद्देजनर विपक्षी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधा और एनडीए के जीत का दावा किया. बिहार में महागठबंध ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है. एस.पी. सिंह बघेल ने आईएएनएस से बात करते हुए महागठबंधन के इस फैसले पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं जताई. उन्होंने कहा, "यह लोगों के लिए एक ब्रेकिंग न्यूज हो सकती है, लेकिन हम राजनीतिक लोगों के लिए यह सिर्फ एक न्यूज है. आरजेडी एक बड़ी पार्टी है, ऐसे में अगर मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना था, तो उसे आरजेडी से ही घोषित करना था."

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Blast: जम्मू में दहला देने वाले धमाके का EXCLUSIVE वीडियो हिला देगा | Nowgam Blast