
'परदेसी बलमुआ ना अईले' गाने पर माही श्रीवास्तव ने किया जमकर डांस
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी है. ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज की आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दुबई स्पेशल सीरीज से नया सांग 'परदेसी बलमुआ ना अईले' जारी किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है. जिसमें लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने परदेसी बलम की याद में दुबई के समंदर के बीच में नाव पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
माही श्रीवास्तव का 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' गाना आपको भी प्यार करने के लिए कर देगा मजबूर, रिलीज होते ही मचाया धमाल
Khesari Lal Yadav की टीशर्ट पर फिदा हुईं यामिनी सिंह, 'ललका टी-शर्टवा' गाने की यूट्यूब पर धूम
भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर छाया खेसारी लाल यादव का एक्शन अंदाज, 4 दिन में फिल्म संघर्ष 2 के ट्रेलर को मिले इतने मिलियन व्यूज
माही बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'परदेसी बलमुआ ना अईले' सांग में माही का रेड ग्राउन में खूबसूरत अंदाज दर्शकों को दीवाना करने के लिए काफी है तो वहीं उनका नीले रंग का घाघरा चोली वाला अवतार भी दर्शकों को भा रहा है. इस सांग में माही ने वेस्टर्न-इंडियन वेयर दोनों ही ऑउटफिट कैरी किये हैं. जिसमें माही बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं, वही बीच बीच में ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज का गाने में परफॉर्म करना गाने में चार चांद लगा रहा है. गाने में दुबई की बेहतरीन लोकेशन का उपयोग किया गया है.
जहां गाने में माही अपने परदेसी बालम के आने की राह देख रही हैं. जब वो नहीं आता है तो माही अपने मदमस्त अदाओं के साथ थरकती हुई नजर आती हैं. दुबई की यॉट के ऊपर गाती है कि माथे पा टिका लागनी जुड़ा कजरवा सजायनी हम तो पहन लेवी नौबर की छागल के पियवो को करदेवो पागल डोली अचके दागा करलाई हम तो सोलह सिंगारवा सजाउली रही परदेसी बालम ना अईले.
निर्देशन ने इस गाने को अलग ही लेवल पर पहुंचाया
इन सबके ऊपर निर्देशक भोजपुरिया के निर्देशन ने इस गाने को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही निर्माता रत्नाकर कुमार ने दुबई में एल्बम शूट करके भोजपुरी इंडस्ट्री को एक और पायदान ऊपर पहुंचा दिया है. वहीं गाने के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं, गाने रिलीज के साथ ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है और इस गाने को हिट करने में इसके संगीतकार यानी कि आर्या शर्मा का भी बड़ा हाथ है. अब सबका नाम तो आ गया है लेकिन दो नामों के बिना यह गाना अधूरा है वो है कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन. जिन्होंने दुबई की धरती पर माही श्रीवास्तव को अपने इशारों पर नचाया है.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट