विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

शिल्पी राज और सबा खान का गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' वायरल, 1 दिन में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' यूट्यूब पर धमाल मचा  रहा है. गाने पर एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. इस सांग को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस उनके म्यूजिक वीडियोज को खूब प्यार देते हैं.

शिल्पी राज और सबा खान का गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' वायरल, 1 दिन में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज
शिल्पी राज और सबा खान का गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' यूट्यूब पर धमाल मचा  रहा है. गाने पर एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. इस सांग को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस उनके म्यूजिक वीडियोज को खूब प्यार देते हैं. उनके नए गाने पर सबा खान ने शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स दिखाए हैं. इसमें वो अपने ऑनस्क्रीन डॉक्टर पति के बारे में बैठकर रही हैं. उनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल 'बलमुआ डॉक्टरवा' हैं.

भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में सबा डॉक्टर पति को लेकर सभी से उनकी तारीफ कर रही है. सबा कहती हैं कि रोजना मेरा चेकअप करते है और ऐसे बलम को मै जन्म जन्म तक चाहूंगी.

इस गाने के वीडियो में वो कमाल की अदायगी दिखा रही हैं. जहां शिल्पी राज की आवाज इस गाने में दमदार बना रही है वहीं, एक्ट्रेस सबा के एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स वीडियो में जान फूंक रहे हैं. इस गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने यह गाना रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग की सिंगर शिल्पी राज है,वही इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. इसको संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है. इसके निर्देशक गोल्डी जायसवाल है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी और एडिटर मीत जी हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com