विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

किडनैपिंग को लेकर जागरूक करेगा पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर का 'लकड़ी की काठी', आरा पनारा की मासूमियत ने जीता दिल 

अपहरण के खिलाफ गुजरात के पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर ने एक गीत बनाया है, जिसका मकसद है कि हमारे छोटे बच्चे इस जुर्म का शिकार न हो. पनारा का ये गाना चाइल्ड अवेयरनेस पर आधारित है.

किडनैपिंग को लेकर जागरूक करेगा पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर का 'लकड़ी की काठी', आरा पनारा की मासूमियत ने जीता दिल 
किडनैपिंग को लेकर जागरूक करेगा 'लकड़ी की काठी
नई दिल्ली:

दुनियाभर में हर मिनट किसी न किसी देश, राज्य और शहर में एक अपहरण हो रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार व राज्य सरकारों द्वारा कई प्रोग्राम्स चलाये जाते हैं. लेकिन फिर ऐसे जुर्म दुनिया में होते रहते हैं. इस जुर्म के खिलाफ गुजरात के पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर ने एक गीत बनाया है, जिसका मकसद है कि हमारे छोटे बच्चे इस जुर्म का शिकार न हो. पनारा का ये गाना चाइल्ड अवेयरनेस पर आधारित है, जिससे बच्चों को इस बात का अंदाजा लगे कि हमें किस से क्या लेना और किसके साथ जाना है.

पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर का आया नया गाना 'लकड़ी की काठी' पनारा चंद्रशेखर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इस गाने को पनारा चंद्रशेखर और उनकी बेटी आरा पनारा पर फिल्माया गया है. गाने में कई ऐसे पल है जो कभी न कभी हमारे साथ घटित हुए होंगे. इस गाने में पनारा चंद्रशेखर ने गायन के साथ साथ जनकी मजेदार एक्टिंग भी देखने को मिल रही है. आरा ने भी अपनी मासूमियत से दिल जीत लिया है. 

एक पुलिस ऑफिसर होते हुए भी पनारा चंद्रशेखर अपने क्रेटिव प्रोफेसर में एक सिंगर, राइटर,एक्टर काम कर रहे हैं, जो पुलिस और पब्लिक के बीच एक कंम्यूनिशन बिल्ड करने का काम कर रहे हैं. जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बड़े, भरोसा बड़े और लोग पुलिस से डरे नहीं. बल्कि पुलिस को अपना मित्र माने. पनारा चंद्रशेखर का ऐसा प्रयास करना  बेहद ही सराहनीय है. ये गाना हमें किडनैपिंग के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया राकेश तिवारी का होली का गाना, भोजपुरी 'ट्रेंडिंग कलर' ने जीता फैंस का दिल
किडनैपिंग को लेकर जागरूक करेगा पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर का 'लकड़ी की काठी', आरा पनारा की मासूमियत ने जीता दिल 
भोजपुरी फिल्मों के हैं शौकीन तो 22 फरवरी का दिन तो याद ही होगा? अगर नहीं तो जानें क्या है खास
Next Article
भोजपुरी फिल्मों के हैं शौकीन तो 22 फरवरी का दिन तो याद ही होगा? अगर नहीं तो जानें क्या है खास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com