पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी अलग स्टाइल और अंदाज से उनके गाने कुछ ही समय में मिलियन के आंकड़े को पार कर जाते हैं. हालही में उनका पायल देव के साथ रिलीज गाना बारिश बन जाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हुआ है. इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया है. इसी बीच पवन अपने सावन स्पेशल गाने रिलीज कर रहे हैं. उनका नया गाना 'पि-लीं पुदीना' रिलीज हुआ है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) के लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'पि-लीं पुदीना' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. सावन के महीने में पवन सिंह अपना जलवा दिखा रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) नया गाना 'पि-लीं पुदीना' आज सुबह ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही ये गाना 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है. फैन्स उनके इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भोजपुरी 'पि-लीं पुदीना' सॉन्ग पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका सिंह ने गया है. इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इससे पहले हालही में पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'बेल पतईया के चटाइया' (Bel Pataiya Ke Chataiya) भी रिलीज हुआ था, जिसे भी फैन्स ने भरपूर प्यार दिया और पसंद किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं