
Bhojpuri Gana Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सितारों में से एक पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही में अपने एक गाने को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया है. इस भोजपुरी सॉन्ग वीडियो (Bhojpuri Song) का नाम 'मेहरी चल गईल मईका' (Mehari Chal Gail Maika) है. पहले पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया था. लेकिन गाने की लोकप्रियता को देखते हुए भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh Song) ने अब वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया है.
नोरा फतेही होली से पहले ही रंगों में सराबोर आईं नजर, डांस Video 12 करोड़ के पार
पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने 'मेहरी चल गईल मईका' (Mehari Chal Gail Maika) की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इसे 4 लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के इस गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि आजाद सिंह और सजन मिश्रा ने दिया है. जीतू भोजपुरिया ने इस गाने का निर्देशन किया है.
WWE की इस खूबसूरत रेसलर ने अपना लिए हैं खौफनाक तेवर, अब किसी पर रहम नहीं- देखें Video
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं