विज्ञापन

महज 57 लाख में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने 7 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था कोहराम, नहीं बता पाएंगे मूवी का नाम

Bhojpuri Movie Box Office: आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें न हीरो का ऐसा स्टाइल दिखा न कोई स्टाइलिश बाइक या कार नजर आई. बल्कि हीरो एक मामूली से ऑटो में सवार आया और तालियां लूट कर ले गया.

महज 57 लाख में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने 7 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था कोहराम, नहीं बता पाएंगे मूवी का नाम
Nirahua Rickshawala Box Office Collection निरहुआ रिक्शेवाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Nirahua Rickshawala Box Office Collection: आमतौर पर फिल्म में हीरो की एंट्री होती है तो बहुत स्टाइलिश तरीके से होती है. वो आमतौर पर किसी स्टाइलिश बाइक पर सवार होकर आता है. संवरे हुए बाल, महंगे और ट्रेंडी कपड़े, आंखों पर गॉगल और स्वैग से भरी चाल. जब तक हीरो इस अंदाज में नहीं दिखता, थियेटर में तालियां नहीं गूंजती. लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें न हीरो का ऐसा स्टाइल दिखा न कोई स्टाइलिश बाइक या कार नजर आई. बल्कि हीरो एक मामूली से ऑटो में सवार आया और तालियां लूट कर ले गया. क्या आप जानते हैं ये किस फिल्म की सक्सेस स्टोरी है.

कई गुना कर डाली कमाई

हम बात कर रहे हैं फिल्म निरहुआ रिक्शेवाला की. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव रिक्शे वाले के किरदार में दिखाई दिए. साल 2008 में आई ये फिल्म उनके करियर की सबसे जबरदस्त मूवी मानी जाती है. जिसने उन्हें एक अलग पहचान दी. फिल्म की खास बात ये थी कि ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ 57 लाख रु. में बनकर तैयार हो गई. जिस फिल्म को बनने में पूरे एक करोड़ रु. भी खर्च नहीं हुए. उस फिल्म ने अपनी लागत से कहीं गुना ज्यादा की कमाई की. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक निरहुआ रिक्शेवाला के पहले भाग की कमाई साढ़े सात करोड़ रु. थी. जो उसकी लागत से कहीं ज्यादा थी.

हफ्तों रही हाउसफुल

इस फिल्म में एक ऑटो के साथ दिनेश लाल यादव का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया. फिल्म इस कदर लोकप्रिय हुई कि यूपी बिहार की सिंगल स्क्रीन से लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. फिल्म कई कई हफ्तों तो हाउसफुल रही और दिनेशलाल यादव निरहुआ सुपरस्टार बन गए. इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वेल भी बनाए. फिल्म के सिक्वेल में भी दिनेश लाल यादव निरहुआ का अंदाज फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों देखना जरूरी है आलिया भट्ट की पोचर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मनोज तिवारी ने की भोजपुरी वेब सीरीज 'पूर्वांचल' की तारीफ, कही ये बात
महज 57 लाख में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने 7 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था कोहराम, नहीं बता पाएंगे मूवी का नाम
अभिनेता ही नहीं नेता बनकर भी फैन्स के दिलों पर छा गए ये भोजपुरी सितारे, राजनीति में लहराया परचम
Next Article
अभिनेता ही नहीं नेता बनकर भी फैन्स के दिलों पर छा गए ये भोजपुरी सितारे, राजनीति में लहराया परचम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;