आखिर क्यों देखना जरूरी है आलिया भट्ट की पोचर?
Story By Narinder Saini
सच्ची घटनाओं पर आधारित है प्रोड्यूसर आलिया भट्ट की वेब सीरीज 'पोचर.'
'पोचर' वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इसके आठ एपिसोड हैं.
'पोचर' वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'दिल्ली क्राइम' फेम रिची मेहता ने क्रिएट किया है.
'पोचर' में निमिशा सजायान, रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कानी कसरूती और रंजीता मेनन लीड रोल में हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
'पोचर' की कहानी दांतों के लिए होने वाले हाथियों के शिकार की है. जिसकी जांच फॉरेस्ट अफसर करते हैं.
'पोचर' की कहानी में रोमांच और गहराई है जो बांधकर रखती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
'पोचर' का डायरेक्शन काफी कसा हुआ है और वेब सीरीज कहीं भी बोर नहीं करती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कुल मिलाकर 'पोचर' एक ऐसा विषय है जिसे दिखाया जाना बेहद जरूरी है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
पोचर वेब सीरीज को हमारी तरफ से 5 में से 3.5 स्टार.