विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2019

निरहुआ संग भोजपुरी में जबरदस्त एंट्री लेने जा रही पंजाबी एक्ट्रेस, 'आये हम बाराती...' की Pics हुई वायरल

पंजाब फिल्मों (Punjabi Movies) से भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) संग एक्ट्रेस जैज सोढ़ी (Jazz Sodhi) एंट्री लेने जा रही हैं.

निरहुआ संग भोजपुरी में जबरदस्त एंट्री लेने जा रही पंजाबी एक्ट्रेस, 'आये हम बाराती...' की Pics हुई वायरल
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पंजाबी एक्ट्रेस जैज सोढ़ी
नई दिल्ली:

पंजाब फिल्मों (Punjabi Movies) से भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) संग एक्ट्रेस जैज सोढ़ी (Jazz Sodhi) एंट्री लेने जा रही हैं. यशी फिल्म्ज प्रेजेट्स और ओसीए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' (Aaye Ham Baraati Baraat Le ke) में दोनों ही स्टार नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन विशाल वर्मा व निर्माण संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर कर रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) भी अब बाकि इंडस्ट्री की तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके कारण अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस भी अब भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म "आये हम बाराती बारात लेके" (Aaye Ham Baraati Baraat Le ke) की शूटिंग जोर-शोर से मथुरा में चल रही है, इस फिल्म की अभिनेत्री जसविंदर कौर जिनको पंजाबी और बॉलीवुड की टेलीविजन इंडस्ट्री जैज़ सोढ़ी (Jazz Sodhi) के नाम से जानती है.

IAF पायलट की रिहाई पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पूछे गंभीर सवाल, हालात को बताया, 'खौफनाक'

h5i2e4cg

 

j40tu57

 

जैज़ सोढ़ी (Jazz Sodhi) ने इस फिल्म के पहले पंजाबी फिल्म "मै तेरी तू मेरा" से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और दूसरी पंजाबी फिल्म 'फैमिली 420 वन्स अगेन" में भी दर्शकों का मन जीत लिया जिसके बाद जैज़ सोढ़ी को डायरेक्ट बॉलीवुड टेलीविजन इंडस्ट्री से टेलीविजन सीरियल्स और शो के ऑफर भी आने लगे. जैज़ ने टेलीविजन शो 'इच्छा प्यारी नागिन'  में काम किया, जिसमे जैज़ सोढ़ी ने (सुरसुरी) के किरदार निभाया और सोनी टीवी के एक नया शो 'पटियाला बेब' में भी जैज़ ने काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया. जैज़ सोढ़ी (जसविंदर कौर) को चैलेंजिंग किरदार निभाना बहुत पसंद है.

जावेद अख्तर को आया पाकिस्तान पर गुस्सा, कह डाली ये बड़ी बात

nojsf5t8

 

pp2qa3r8

 

जैज़ ने बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से बात करते समय उन्होंने अपनी इस भोजपुरी फिल्म के बारे में कुछ खास बाते बताई. जैज़ ने कहा, ये फिल्म कही न कही मेरी असल लाइफ से जुडी है. इसलिए मैंने ये फिल्म करने के लिया है. इस फिल्म में मेरे साथ भोजपुरी के सुपरस्टार "दिनेश लाल यादव (निरहुआ)" और सुपरस्टार विल्लन "अवधेश मिश्रा" भी हैं, दिनेश से मेरी कुछ खास बात नहीं हुई है इसलिए मै उनके बारे में उतना नहीं जानती.

फिल्म में भोजपुरी के जुबली स्टार "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ), जसविंदर कौर (जैज़ सोढ़ी), अवधेश मिश्रा, अनूप अरोरा, तेज बहादुर यादव, संतोष पहलवान, बिना पाण्डेय, किरण यादव,चिन्तामणी सिंह,  संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com