
माही श्रीवास्तव का नया गाना कजरवा रिलीज
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने नए गाने ‘कजरवा' से इन दिनों धमाल मचा रही हैं. भोजपुरी गाना ‘कजरवा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. शिल्पी देहाती के इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. ऐसे में शिल्पी देहाती की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
माही श्रीवास्तव का 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' गाना आपको भी प्यार करने के लिए कर देगा मजबूर, रिलीज होते ही मचाया धमाल
भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर छाया खेसारी लाल यादव का एक्शन अंदाज, 4 दिन में फिल्म संघर्ष 2 के ट्रेलर को मिले इतने मिलियन व्यूज
माही श्रीवास्तव की 'काला साड़ी' ने जीता फैंस का दिल, गाना को मिले इतने मिलियन व्यूज
गाने में माही सहेलियों से मन बात कर रही हैं कि दिन में जिया मेरा डर जाता है ए सखी, दिल में मेरा धड़क जाता है ए सखी, जब आंखों में काजल लगती हूं तो आ जाते हैं बादल ए सखी. गाने के शब्दों का भाव शिल्पी देहाती ने अपनी आवाज से बखूबी भर दिया है इसके साथ ही माही ने पूरे सांग में अपनी मुस्कान को एक भी जगह पर गिरने नहीं दिया है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘कजरवा' के वीडियो में माही की कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशन्स देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे.
गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की साथी कलाकारों के साथ सुपर से ऊपर वाली परफॉर्मस दे रही हैं.
इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज