
Bhojpuri Song: 'लॉलीपॉप लागेलू' का नया वर्जन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आ गया 'लॉलीपॉप लागेलू' का नया वर्जन
लोगों को खूब आ रहा पसंद
यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज
'लॉलीपॉप लागेलू' फेम पॉवरस्टार का नया धमाल, 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में रोमांटिक अंदाज में आएंगे नजर
मेघधनुष टीम में करन पटेल, जैनम मोदी, धैवत जैनी, द्वैत हाथी, सनी सिंह शामिल हैं, जोकि बैंड के अहम हिस्सा है. बता दें कि साल 2006 में भोजपुरी गायक पवन सिंह ने इसे गाया था. इस गीत को मौलिक गायक पवन सिंह बिहार के आरा जिले से हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय नाम हैं. एनडीटीवी से बातचीत में पवन ने बताया था कि 12 साल पहले जब यह गाना उन्होंने रिकॉर्ड किया था तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह गीत बिहार का 'एंथम' बन जाएगा.
देखें ये सॉन्ग-
पवन बताते हैं कि 'इस गाने से पहले हम हारमोनियम, ढोलक लेकर बैठकर गाना गाते थे लेकिन लॉलीपॉप ने तो भोजपुरी गानों का अंदाज़ ही बदल दिया. इसके बाद हम खड़े होकर गानों की रिकॉर्डिंग करने लगे. स्टेज पर भी हम 'परफॉर्म' करते हुए गाने गाते हैं.'
VIDEO: अभिनेता रवि किशन से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं