
Bhojpuri Cinema: 'दबंग सरकार' में खेसारी लाल यादव
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है
खेसारीलाल यादव हैं हीरो
जबरदस्त एक्शन है 'दबंग सरकार' में
निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने मचाई धूम, 'निरहुआ हिंदुस्तानी' 5 करोड़ के पार
फिल्म का दूसरा लुक भी आउट कर दिया गया है, जिसमें खेसारीलाल के अपनी मस्कुलर बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं. खेसारी के इस लुक को देख कर ट्रेड पंडितों का कहना है कि यह खेसारीलाल के अब तक का सबसे नायाब लुक है. आज तक किसी भी भोजपुरी स्टार को इस लुक में नहीं देखा गया है. यकीनन इसके लिए खेसारीलाल ने जम कर जिम में पसीने भी बहाया है, जिसका नतीजा है कि वे 'दबंग सरकार' में माचो मैन वाले लुक में नजर आएंगे.
Raazi Box Office Day 17: 100 करोड़ के क्लब में शामिल आलिया भट्ट की 'राजी', बनाए ये रिकॉर्ड्स
आमिर-सलमान की फिल्में नहीं कमा पातीं इतने करोड़, जितनी मिलेगी जेम्स बॉन्ड Daniel Craig को फीस
इस साल उनकी कई फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी है, जो दर्शकों को पसंद भी आई हैं. भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म‘दबंग सरकार’ और 'राजा जानी' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा खेसारीलाल कई अन्य फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'दबंग सरकार' में खेसारीलाल के अपॉजिट आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी हैं. वहीं, फिल्म के दो गानों में सिजलिंग काजल राघवानी भी हैं,जिनकी जोड़ी खेसारीलाल के साथ भोजपुरी सिने स्क्रीन पर काफी पॉपुलर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं