भोजपुरी स्क्रीन के ऑल टाइम फेवरेट लव बर्ड अक्षरा सिंह और खेसारीलाल यादव ने इस वैलेंटाइन वीक पर बवाल मचा दिया है. दोनों का मोस्ट अवेटेड गाना ड्रीम में एंट्री रिलीज हुआ और देखते ही देखते यूट्यूब पर टॉप 20 ट्रेंड में पहुंच गया है. इस गाने में एक बार फिर से अक्षरा और खेसारी की रोमांटिक केमेस्ट्री पसंद की जा रही है. गाने पर अब तक 1,179,568 से ज्यादा व्यूज आ चुका है. फैंस दोनों की जोड़ी काफी पसंद करते हैं. लव बर्ड अक्षरा व खेसारी की करिश्माई जोड़ी के जलवा को देख कर लगता है कि यह गाना साल के शुरूआत में ही सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देने वाला है. एक दिन में टॉप 20 ट्रेंड में आना आम बात नहीं है.
अक्षरा सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने instagram हैंडल पर लिखा कि गाना ड्रीम में एंट्री आउट हो गया है. आप इसे देखें और प्यार दें. उन्होंने आगे लिखा कि गाना जल्दी देखें और बताएं कि आपको कैसा लगा हमारा वैलेंटाइन स्पेशल गाना.
बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह दोनों लीडिंग स्टार हैं, दोनों को अब देश भर में जाना जाने लगा है. बीता साल भी इन दोनों के लिए शानदार रहा, इनके कई गाने मिलियन क्लब में शामिल रहे. साल के अंत में पानी पानी सॉन्ग से लंबे समय बाद दोनों ने स्क्रीन स्पेश शेयर किया. उसी सफलता को सारेगामा एक बार फिर से दोहराने के लिए यह एक रोमांटिक गाना लेकर आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं