काजल राघवानी ने Chhath Puja पर लाल साड़ी में गाया 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया' गीत, Video ने मचाया तहलका

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर छठ मैया के लिए एक गीत को अपने सुरों से सजाया है.भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरस्टार की ये शानदार सौगात है.

काजल राघवानी ने Chhath Puja पर लाल साड़ी में गाया 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया' गीत, Video ने मचाया तहलका

Bhojpuri Cinema: काजल राघवानी ने छठ पूजा (Chhath Puja) पर गाया ये गीत

खास बातें

  • काजल राघवानी ने गाया छठ गीत
  • वीडियो ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
  • खेसारी लाल यादव का छठ गीत भी हो चुका है रिलीज
नई दिल्ली:

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में धमाकेदार डांस नंबर और फिल्मों में तो अब तक आपने देखा होगा. लेकिन भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों की शानदार एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर छठ मैया (Chhath 2018) के लिए एक गीत को अपने सुरों से सजाया है. वैसे भी छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी छठ पूजा सॉन्ग्स (Bhojpuri Chhath Puja Song) की धूम रहती है.  काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का ये सॉन्ग खूब सुना जा रहा है.

अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार लगाया फोन, तो सिर्फ एक ही बात दोहरा रहे थे आमिर खान



Bigg Boss 12: बिग बॉस से बाहर हुईं उर्वशी, बोलीं- दीपक को घर के अंदर पहचाना, अब सब खत्म हो गया...Video

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपनी बहुत ही सुरीली आवाज में 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया (Penhi Na Balam Ji Piyariya)' छठ गीत (Chhath Songs) गाया है और ये छठ गीत 3 नवंबर को रिलीज हुआ था. इसे यूट्यूब (YouTube) पर अभी तक लगभग साढ़े चार लाख बार देखा जा चुका है. काजल राघवानी के इस सुरीले छठ गीत का म्यूजिक दीपक ठाकुर और शिशिर पांडेय ने दिया है. इस सॉन्ग को पिंक म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Video: जेठानी को पीठ पर बैठाकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा- आजकल ये सब करना पड़ता है...



Viral Pics: विराट कोहली हुए 30 साल के, हरिद्वार में अनुष्का शर्मा के साथ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) से पहले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने छठ गीत (Chhath Song) रिलीज किया था, जो जबरदस्त ढंग से वायरल हुआ था. खेसारी लाल यादव त्योहारों पर अकसर अपने गीत लेकर आते हैं. छठ पूजा (Chhath Puja) पर गाया हुआ 'आवह तानी रेल धके' (Awatani Rail Dhake) सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इसे जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. 

 ...और भी हैं भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com