भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की नई भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'शेर-ए-हिंदुस्तान (Sher-E-Hindustan)' का टीजर रिलीज हो गया है. भोजपुरी सिनेमा के तेवरों के मुताबिक निरहुआ की फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' में एक्शन और रोमांस का जोरदार छौंक नजर आने वाला है. भोजपुरी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान (Sher-E-Hindustan)' टीजर में निरहुआ दमदार एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन टीजर में उनके साथ सुपरहिट जोड़ी बनाने वाली भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) कहीं नजर नहीं आ रही हैं.
सपना चौधरी ने 'मूड बना लो, जमकर कश लगा लो' पर Dance से उड़ाया गरदा, बार-बार देखा जा रहा Video
कपिल शर्मा का सानिया मिर्जा ने उड़ाया मजाक, पूछा 'तुम कब सुना रहे हो खुशखबरी'- देखें Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान (Sher-E-Hindustan)' में धमाकेदार एक्शन नजर आ रहा है. भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) की फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' होली पर रिलीज हो रही है. निरहुआ की भोजपुरी फिल्म के राइटर-डायरेक्टर मनोज नारायण हैं. 'शेर-ए-हिंदुस्तान' में निरहुआ के अलावा आयुष रिजाल, नीता धुंगाना, सुनील थापा, संतोष पहलवान और अमृत कुमार हैं. भोजपुरी फिल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक है और इसके लिरिक्स ढेर सारे लोगों ने लिखे हैं.
आम्रपाली दुबे ने 'अंखियों से गोली मारे' पर किया ऐसा धमाल डांस, Video ने उड़ाया गरदा
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ खूब पसंद की जाती है. लेकिन निरहुआ 'शेर-ए-हिंदुस्तान' में नई हीरोइन के साथ दिखेंगे. टीजर देखकर ही अंदाज हो गया है कि फिल्म म्यूजिक और एक्शन के मामले में शानदार रहने वाली है. निरहुआ (Nirahua) की अगली फिल्म आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ 'निरहुआ चलल लंदन' है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं