बिहार की लोक-गायिका शारदा सिन्हा छठ के गानों के लिए मशहूर हैं.
नई दिल्ली:
बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भगवान भास्कर की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. 24 अक्टूबर से शुरू हुआ यह पर्व सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की कामना पूर्ण करने के लिए रखा जाता है. इस पर्व में गीतों का भी खास महत्व होता है. छठ के दौरान घरों में पारंपरिक गानों की गूंज सुनने को मिलती है.
पढ़ें: कल्पना पटवारी का छठ गीत हुआ Viral, वीडियो में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक
बात हो छठ के गानों कि तो सबसे पहले नाम आता है शारदा सिन्हा का, जिन्होंने इस पर्व के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं. बिहार की लोक-गायिका शारदा सिन्हा छठ के गानों के लिए मशहूर हैं. 1980 में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. पद्मश्री से सम्मानित हो चुकीं शारदा सिन्हा अब तक 62 छठ के गानों को आवाज दे चुकी हैं. एक नजर उनके 5 प्रमुख छठ गीनों पर...
1- पहिले पहिल छठी मैया
2- उठा सूरज भैले बिहान
3- हो दीनानाथ
4- हे छठी मईया
5- केलवा के पात पर
बता दें, शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मैथिली, मघई गानों के साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी हैं. शारदा सिन्हा सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' के अलावा 'गैग्स ऑफ वासेपुर 2' के गीत गा चुकी हैं.
VIDEO: टाइगर श्रॉफ से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: कल्पना पटवारी का छठ गीत हुआ Viral, वीडियो में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक
बात हो छठ के गानों कि तो सबसे पहले नाम आता है शारदा सिन्हा का, जिन्होंने इस पर्व के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं. बिहार की लोक-गायिका शारदा सिन्हा छठ के गानों के लिए मशहूर हैं. 1980 में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. पद्मश्री से सम्मानित हो चुकीं शारदा सिन्हा अब तक 62 छठ के गानों को आवाज दे चुकी हैं. एक नजर उनके 5 प्रमुख छठ गीनों पर...
1- पहिले पहिल छठी मैया
2- उठा सूरज भैले बिहान
3- हो दीनानाथ
4- हे छठी मईया
5- केलवा के पात पर
बता दें, शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मैथिली, मघई गानों के साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी हैं. शारदा सिन्हा सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' के अलावा 'गैग्स ऑफ वासेपुर 2' के गीत गा चुकी हैं.
VIDEO: टाइगर श्रॉफ से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं