-
जांच के घेरे में आए रॉबर्ट वाड्रा के लंदन स्थित 'बेनामी' घर के पीछे का यह है पूरा 'खेल'
एनडीटीवी को मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित मेयफेयर नामक कंपनी ने जून 2010 में लंदन स्थित यह घर 19 लाख पाउंड (करीब 19 करोड़ रुपये) में खरीदा था। टैक्स, अधिकारियों ने शारजाह के अधिकारियों से मेयफेयर कंपनी के मालिकों की जानकारी मांगी है।
- जून 03, 2016 07:41 am IST
- Written by: Written by Barkha Dutt, Ruby Dhingra, Suparna Singh, Edited by: साद बिन उमर