• होम
  • ज्योतिष
  • नजर उतारने के लिए कौन से नमक का करें इस्तेमाल? जानें सेंधा, काला या सफेद नमक में किसका असर होता है तेज

नजर उतारने के लिए कौन से नमक का करें इस्तेमाल? जानें सेंधा, काला या सफेद नमक में किसका असर होता है तेज

नजर दोष से बचाव के लिए नमक का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है. शास्त्रों के अनुसार सेंधा नमक सबसे शुद्ध और प्रभावी माना गया है, जबकि काला नमक दूसरा विकल्प है. जानिए नमक से नजर उतारने की सही विधि और जरूरी सावधानियां.

Written by Updated : December 30, 2025 5:08 PM IST
नजर उतारने के लिए कौन से नमक का करें इस्तेमाल? जानें सेंधा, काला या सफेद नमक में किसका असर होता है तेज
नजर उतारने के सही नियम
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sendha Namak Se Nazar Utarne Ke Niyam: नजर दोष को लेकर भारतीय घरों में सदियों से नमक का इस्तेमाल होता आ रहा है. दादी-नानी के समय से चली आ रही ये परंपरा आज भी लोगों के भरोसे का बड़ा सहारा बनी हुई है. माना जाता है कि नमक नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेता है और घर और व्यक्ति को हल्का महसूस कराता है. जब बिना वजह काम बिगड़ने लगें, मन बेचैन रहे या शरीर में थकान बनी रहे, तब लोग नजर दोष की आशंका करते हैं. ऐसे में सफेद, काला और सेंधा नमक का नाम सामने आता है. लेकिन सवाल ये है कि तीनों में से नजर उतारने के लिए सबसे असरदार नमक कौन सा है. शास्त्र और ज्योतिष इस पर साफ राय देते हैं और सही नियम बताना भी जरूरी मानते हैं.

सेंधा नमक क्यों माना जाता है सबसे शुभ

शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार सेंधा नमक को सबसे शुद्ध और प्राकृतिक माना गया है. ये पहाड़ों से सीधे मिलता है और इसमें मिलावट की संभावना बहुत कम होती है. माना जाता है कि सेंधा नमक नेगेटिव एनर्जी को तेजी से सोख लेता है और नजर दोष को तुरंत शांत करता है. व्रत और उपवास में भी इसी नमक का इस्तेमाल होता है, क्योंकि ये सात्विक माना जाता है. अगर घर में नियमित रूप से सेंधा नमक से नजर उतारी जाए, तो माहौल पॉजिटिव बना रहता है.

काला और सफेद नमक का प्रभाव

अगर सेंधा नमक उपलब्ध न हो, तो काला नमक दूसरा विकल्प माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार काला नमक शनि और राहु से जुड़ी नकारात्मक शक्तियों को कमजोर करता है. वहीं, आयोडाइज्ड सफेद नमक नजर उतारने में सबसे कम प्रभावी माना जाता है, क्योंकि इसमें रासायनिक प्रक्रिया होती है. इसलिए सफेद नमक को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

नमक से नजर उतारने का सही तरीका

नजर उतारने के लिए सेंधा नमक के कुछ दाने लें. व्यक्ति को शांत जगह पर बैठाएं. दाहिने हाथ से नमक लेकर सिर से पैर तक उल्टी दिशा में सात बार घुमाएं. इसके बाद नमक को घर के बाहर नाली में बहा दें या बहते पानी में डाल दें. ध्यान रखें कि नमक घर के अंदर न गिरे. ये उपाय शाम के समय, रविवार या मंगलवार को करने से अधिक असरदार माना जाता है.

किस हाथ से करें और क्या सावधानी रखें

ज्योतिष के अनुसार नजर उतारते समय दाहिना हाथ ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. नमक गिर जाए तो दोबारा उपाय करें. नजर उतारने वाला व्यक्ति खुद साफ-सुथरा रहे और मन में नकारात्मक भाव न रखें. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्ति की नजर उतारते समय खास सावधानी रखें. उपाय के बाद हाथ धो लें और मन में ईश्वर को याद करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.