
New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 अब बस आने ही वाला है और साल की शुरुआत ग्रहों की खास चाल के साथ हो रही है. ज्योतिष के अनुसार 2026 की शुरुआत में धनु राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र एक साथ रहेंगे, जिससे चतुर्ग्रही योग बनेगा. वहीं, राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में विराजमान रहेंगे. चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और गुरु मिथुन राशि में अपनी स्थिति बनाए रखेंगे. ग्रहों का ये विशेष संयोग सभी राशियों पर असर डालेगा, लेकिन शनि की राशियां मकर, कुंभ और मीन के लिए साल 2026 कई मायनों में अहम साबित हो सकता है. ये साल कहीं मेहनत का फल देगा तो कहीं सतर्कता की जरूरत भी बताएगा. करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन से जुड़े कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
1. मकर राशि का राशिफल 2026 (Capricorn Horoscope 2026)
मकर राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य के लिहाज से धीरे धीरे बेहतर होता दिख रहा है. पुरानी परेशानियों से राहत मिलने के संकेत हैं. धन और संपत्ति के मामले मजबूत रहेंगे और साल की शुरुआत में स्थान परिवर्तन या संपत्ति लाभ के योग बन सकते हैं. करियर की स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन आप पूरे साल आराम से काम कर पाएंगे. नया काम शुरू करने के लिए भी ये समय अनुकूल है. बृहस्पति मंत्र का जप करना और गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करना लाभदायक रहेगा.
2. कुंभ राशि के लिए साल 2026 (Aquarius Horoscope 2026)
कुंभ राशि वालों को इस साल अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना होगा. छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें और जीवनशैली सुधारने की कोशिश करें. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी और नया वाहन या संपत्ति खरीदने के योग भी बन रहे हैं. करियर में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं और नया कारोबार शुरू होने के संकेत हैं. साल भर भगवान शिव की उपासना करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होगी.
3. मीन राशि का भविष्य 2026 में (Pisces Horoscope 2026)
मीन राशि वालों के लिए साल 2026 उतार चढ़ाव भरा रह सकता है. स्वास्थ्य में अचानक समस्याएं आ सकती हैं, खासकर हड्डियों, नसों और चोट से सावधान रहें. धन के मामलों में उतार चढ़ाव रहेगा, लेकिन परिवार का सहयोग मुश्किलों को आसान बना देगा. पिता के सहयोग से कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है. करियर में बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग हैं. शनिवार को दान करना और शिव जी की पूजा करना लाभकारी रहेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.