• होम
  • ज्योतिष
  • हाथ की ये रेखाएं बताती हैं आप अमीर बनेंगे या नहीं, जानिए क्या कहती है आपकी हस्तरेखा

हाथ की ये रेखाएं बताती हैं आप अमीर बनेंगे या नहीं, जानिए क्या कहती है आपकी हस्तरेखा

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में मनी रेखा और सूर्य रेखा को धन, सफलता और पहचान का संकेत माना जाता है. इन रेखाओं की बनावट से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है.

Written by Updated : December 30, 2025 5:32 PM IST
हाथ की ये रेखाएं बताती हैं आप अमीर बनेंगे या नहीं, जानिए क्या कहती है आपकी हस्तरेखा
हस्तरेखा शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Money Line In Palm Secrets: ज्योतिष शास्त्र के साथ ही हस्त रेखा शास्त्र भी होता है, जिसके अनुसार इंसान की हथेली पर बनी रेखाएं उसके स्वभाव, करियर, हेल्थ और धन से जुड़ी कई जरूरी संकेत देती हैं. खासतौर पर मनी रेखा और सूर्य रेखा को आर्थिक स्थिति और सफलता से जोड़कर देखा जाता है. जानकारों के मुताबिक इन रेखाओं की गहराई, साफ-सफाई और दिशा देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति जीवन में कितना धन कमा पाएगा और उसकी आर्थिक स्थिति कितनी स्थिर रहेगी. यही वजह है कि आज भी लोग अपनी हथेली देखकर भविष्य और पैसों से जुड़े संकेत जानने में दिलचस्पी रखते हैं.

यह भी पढ़ें: नजर उतारने के लिए कौन से नमक का करें इस्तेमाल? जानें सेंधा, काला या सफेद नमक में किसका असर होता है तेज

सूर्य रेखा कैसी होती है?

सूर्य रेखा को अपोलो लाइन भी कहा जाता है. ये रेखा आमतौर पर अनामिका उंगली के नीचे से ऊपर की ओर जाती हुई दिखाई देती है. सूर्य रेखा नाम, यश, पहचान, सफलता और धन से जुड़ी मानी जाती है. जिन लोगों की हथेली में ये रेखा लंबी, सीधी और साफ होती है, उन्हें जीवन में पैसा और सम्मान दोनों मिलते हैं. अगर सूर्य रेखा देर से शुरू होती है, तो सफलता और धन थोड़ी देर से मिलता है. लेकिन मेहनत और धैर्य के दम पर वो लोग भी अच्छी स्थिति बना लेते हैं.

मनी रेखा कहां होती है?

मनी रेखा हथेली के बीच के हिस्से में दिखाई देती है. ये अक्सर छोटी-छोटी खड़ी रेखाओं के रूप में होती है. कुछ लोगों की हथेली में एक गहरी और साफ मनी रेखा होती है, जबकि कुछ में कई पतली रेखाएं नजर आती हैं. गहरी और स्पष्ट मनी रेखा ये दिखाती है कि व्यक्ति में धन कमाने और उसे संभालने की क्षमता मजबूत होती है. वहीं कमजोर, टूटी या कटी-फटी मनी रेखा खर्च बढ़ने, आर्थिक उतार-चढ़ाव और संघर्ष की ओर इशारा करती है.

मनी रेखा और सूर्य रेखा साथ हों तो क्या होता है?

जब हथेली में मनी रेखा और सूर्य रेखा दोनों मजबूत होती हैं, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे लोग जीवन में खूब धन कमाते हैं और उसे सही दिशा में निवेश भी करते हैं. ये लोग बिजनेस, कला, राजनीति या बड़े पदों पर सफलता हासिल करते हैं. समाज में इनकी पहचान मजबूत बनती है और आर्थिक स्थिति लंबे समय तक स्थिर रहती है.

क्या हथेली की रेखाएं बदल सकती हैं

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की रेखाएं पूरी तरह स्थायी नहीं होतीं. इंसान की सोच, मेहनत और फैसलों से इनमें बदलाव आ सकता है. इसलिए सिर्फ रेखाओं पर भरोसा करने के बजाय सही मेहनत और समझदारी ज्यादा जरूरी मानी जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.