• होम
  • ज्योतिष
  • बार बार खराब हो रही हैं चीजें, घर में नेगेटिव एनर्जी के 5 संकेत, इन्हें ठीक करने से खुशहाल बीतेगा जीवन

बार बार खराब हो रही हैं चीजें, घर में नेगेटिव एनर्जी के 5 संकेत, इन्हें ठीक करने से खुशहाल बीतेगा जीवन

Home Energy: घर का माहौल अचानक भारी लगे, बार-बार झगड़े हों, चीजें टूटें, पौधे सूखें- ये निगेटिव एनर्जी के संकेत होते हैं.

Written by Updated : December 30, 2025 1:46 PM IST
बार बार खराब हो रही हैं चीजें, घर में नेगेटिव एनर्जी के 5 संकेत, इन्हें ठीक करने से खुशहाल बीतेगा जीवन
घर में नेगेटिव एनर्जी के संकेत
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Home Energy: घर वो जगह होती है, जहां हम दिनभर की थकान और बाहर की नेगेटिविटी से दूर होकर सुकून महसूस करना चाहते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि घर आते ही मन भारी हो जाता है, छोटी-छोटी बातें तनाव (Ghar Me Positivity Ke liye Kya Karen) दे देती हैं और माहौल बोझिल लगने लगता है. कई बार ये सिर्फ मूड की बात नहीं होती, बल्कि घर की एनर्जी के असंतुलित होने का संकेत भी हो सकता है. अगर आप अपने घर में ऐसे बदलाव (Negative Energy Free Home) महसूस कर रहे हैं, तो इन संकेतों को हल्के में न लें.

यह भी पढ़ें:- अमीर बनने से रोक रही हैं आपकी रोज की आदतें, 2026 में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

लगातार झगड़े होना (Constant Arguments)

क्या आपने नोटिस किया है कि छोटी सी बात भी बड़ी बहस या लड़ाई में बदल जाती है? फिर चाहे वो भाई-बहन हों, पार्टनर हों या घर के अन्य लोग. लगातार तनाव, चिड़चिड़ापन और गुस्सा इस बात का संकेत हो सकता है कि घर का भावनात्मक माहौल नेगेटिव ऊर्जा से प्रभावित हो रहा है. ऐसी स्थिति में शांत बातचीत और सकारात्मक माहौल बनाना जरूरी है.

बार-बार मरम्मत और चीजों का खराब होना (Frequent Repairs)

घर में लगातार कुछ न कुछ टूटना, बल्ब बार-बार फ्यूज होना, इलेक्ट्रॉनिक चीजों का खराब होना या प्लंबिंग प्रॉब्लम्स. ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि एनर्जी की रुकावट का संकेत भी माना जाता है. टूटे-फूटे सामान को हटाकर अच्छी और ठीक चीजें रखना बेहतर होता है. ताकि एनर्जी का फ्लो संतुलित रहे.

पौधों का सूख जाना (Plants Drying Up)

यदि नियमित देखभाल के बावजूद पौधे सूखने लगें, तो ये भी स्पेस में एनर्जी ब्लॉक होने का संकेत माना जाता है. पौधों के पास क्रिस्टल या पॉजिटिव सजावट रखने से माहौल हल्का और लाइवली महसूस हो सकता है.

हमेशा थकान महसूस होना (Feeling Drained Always)

अगर घर आते ही अचानक थकान, भारीपन या सुस्ती महसूस होने लगे, तो ये भी पॉजिटिव एनर्जी कम होने का संकेत हो सकता है. कई लोग कहते हैं कि फर्नीचर या घर की सेटिंग बदलने से एनर्जी का बैलेंस बेहतर महसूस होता है.

नींद न आना या बार-बार डरावने सपने आना (Sleeplessness)

लगातार बेचैनी, नींद न आना या डरावने सपने आना भी इस बात का संकेत हो सकता है कि घर की ऊर्जा शांत नहीं है. कुछ लोग तकिए के पास अमेथिस्ट या रोज क्वार्ट्ज जैसे क्रिस्टल रखने को मददगार मानते हैं, जिससे सुकून और रिलैक्सेशन महसूस होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.