Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया या युगादि तिथि का पर्व पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म शास्त्रों में इसका खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान विष्णु ने अवतार लिया है अलग-अलग युगों में. इस दिन कोई भी शुभ काम करना बहुत फलदायी माना जाता है. शनिवार के दिन पड़ रहा अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 7 शुभ योगों का संयोग लेकर आया है. इस लेख में हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
अप्रैल के महीने में Som Pradosh Vrat कब है? यहां जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 50 मिनट से आरंभ होगी और 23 तारीख को सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगी.
- इस दिन चंद्रमा उच्च होगा वृष राशि कुंडली में. अक्षय तृतीया के दिन इस बार 7 शुभ योग बन रहे हैं जिसमें से आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग,कृतिका नक्षत्र शामिल है. ये सारे ही बहुत शुभ हैं.
किसकी होती है अक्षय तृतीया को पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ होता है. साथ ही इस दिन अनाज, गुड़, चना, सत्तू, सुराही, जल, हाथ के बने पंखे और कपड़े आदि दान करना विशेष फलदायी माना जाता है. मत्स्य पुराण के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है. इसके अलावा इस दिन दीन-दुखियों की सेवा करना भी शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)