NDTV Khabar

एयर क्वालिटी इंडेक्स

राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इस समय भयंकर वायु प्रदूषण, यानी एयर पॉल्यूशन (Air Pollution in India) की चपेट में है, तथा इसके अलावा पूरे देश में हवा की गुणवत्ता का स्तर, यानी एयर क्वालिटी (Air Quality in India) बेहद खराब हो चुका है. हवा में प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता सूचकांक, यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) के आधार पर मापा जाता है, जिसमें पता चलता रहता है कि किस शहर के किस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक किस आंकड़े पर है, यानी उस इलाके में AQI Levels क्या हैं. इस सूचकांक के लिए प्रमुख प्रदूषक तत्वों PM 2.5 तथा PM 10 का स्तर लगातार मापा जाता रहता है, और हम आपके लिए इन्हीं आंकड़ों को लेकर आए हैं, एक विशेष नक्शे पर, जिसे वायु गुणवत्ता मानचित्र (Air Quality Map) कहा जाता है, जिसमें आपको अपने शहर का रीयल-टाइम वायु गुणवत्ता स्तर (Real-Time Air Quality Index) दिखता रहेगा.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com